युज्वेंद्र चहल ने बताया क्यों नहीं मिल रहा था उन्हें टी20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में मौका

Yujvendra chahal: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाज हैं। जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना बहुत बड़ा नाम बना लिया है। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yujvendra chahal) टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।

युज़वेंद्र चहल (Yujvendra chahal) की गेंदबाजी को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन पिछले कई दिनों से भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज युज़वेंद्र चहल (Yujvendra chahal) टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स लगातार युज़वेंद्र चहल को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी बीच युज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया में लगातार शामिल ना होने पर बड़ा बयान दिया है।

युज़वेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yujvendra chahal) ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है। युज़वेंद्र चहल (Yujvendra chahal) ने कहा है कि क्रिकेट किसी का व्यक्तिगत खेल नहीं है। T20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए उन्हें पहले मौका मिल रहा था।

जब टीम इंडिया को मेरी जरूरत होगी उसके लिए मुझे उस समय तैयार रहना होगा इस बात को पहले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पष्ट कर दिया था

अब अगला विश्वकप 50 ओवरों का खेला जाएगा। इससे पहले मैंने 2019 में भी 50 ओवरों का वनडे विश्व कप खेला था। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं मुझे बस भारत के लिए खेलना है। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स मुझे अंतिम एकादश में शामिल करते हैं या नहीं यह मेरे हाथ में नहीं है।

T20 वर्ल्ड कप में नहीं दिया गया मौका

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन युज़वेंद्र चहल (Yujvendra chahal) को T20 वर्ल्ड कप 2022 के एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

टीम इंडिया के सिलेक्टर्स और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युज़वेंद्र चहल को एक भी मैच में शामिल नहीं किया था। युज़वेंद्र चहल (Yujvendra chahal) की जगह पर T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की तरफ से युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) और अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) खेलते हुए नजर आए थे।

Read More-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, 12 साल बाद वापसी करेगा ये दिग्गज

 

- Advertisment -

Most Popular