3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सोशल मीडिया पर नहीं बनाया है अपना अकाउंट

वर्तमान समय में किसी भी स्पोर्ट्स या फिर व्यकितगत तौर पर किसी भी खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग को देखा जाए तो वो ज्यादातार सोशल मीडिया (Social Media) से ही बनती है. जहां लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी और खेल से जुड़ी हर एक बड़ी अपडेट को तुरंत हासिल कर पाते हैं. इसमें खासतौर पर अगर क्रिकेटर्स की बात करें तो उनमें कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो सोशल प्लैटफॉर्म पर आज करोड़ों की गिनती में फैन फॉलोइंग हासिल कर चुके हैं.

गौरतलब है कि, इन खिलाड़ियों की गिनती में भारतीय क्रिकेटर्स की संख्या काफी ज्यादा है. मगर आपको यह जानकार भी हैरानी होगी कि भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आज भी सोशल अडेक्टिव की इस दूनिया से कोसो दूर हैं. जी हां, टीम इंडिया में तीन ऐसे पूर्व खिलाड़ी है जो आज भी सोशल मीडिया (Social Media) से काफी दूर रहते हैं और उनका इस प्लैटफॉर्म पर कोई अकाउंट नहीं है..

संदीप पाटिल

विराट कोहली से बेहतर वनडे बल्लेबाज है रोहित शर्मा: संदीप पाटिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिग्गज बल्लेबाज संदीप पाटिल (Sandeep Patil) भी उन भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं जो आज के समय में भी सोशल मीडिया (Social Media) प्लैटफ़र्म से दूर रहना पसंद करते हैं. हालांकि उन्हें भी इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग तो सोशल मीडिया से बाहर की दुनिया में ही काफी ज्यादा है. वहीं एक बार तो किसी यूजर ने संदीप पाटिल के नाम से सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल तक बना दी थी.

राहुल द्रविड़

rahul dravid challenges, 'सप्लाई चेन बाधित', राहुल द्रविड़ के लिए आसान नहीं है नए सिरे से टीम इंडिया को तैयार करना - rahul dravid has so many challenges to rebuild indian cricket

वर्तमान समय में भारतीय टीम के साथ बतौर कोच श्रीलंका दौरे पर मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर है. जी हां, द्रविड़ आज के समय में भी सोशल मीडिया (Social Media) प्लैटफॉर्म से काफी दूर हैं, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है. बल्कि करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए तो द्रविड़ आज भी भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में ही शुमार हैं.

आशीष नेहरा

नेहरा के इस बल्लेबाजी रिकॉर्ड को आज तक नहीं तोड़ सका है कोई भी बल्लेबाज

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि नेहरा इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर मौजूद है. जहां उनके अकाउंट पर ब्लू टिक भी मौजूद है, लेकिन आज तक उन्होंने अपनी टाइमलाइन पर एक भी पोस्ट फैंस के बीच शेयर नहीं किया है. वहीं जब एक बार उनसे पूछा गया था कि वो सोशल मीडिया (Social Media) पर क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा था कि वो आज भी NOKIA का पुराना फोन यूज करते हैं.

- Advertisment -

Most Popular