Murali-Vijay dinesh karthik

प्यार में इंसान अंधा हो जाता है, ये बात ऐसे ही नहीं कही गई है, इस बात में काफी सच्चाई है क्योंकि आम इंसान हो या खास, सभी लोग अपने प्यार को पाने के लिए कभी-कभी ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो शायद समाज की नजर में गलत होते हैं.

इतिहास में भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्यार को पाने के लिए कुछ ऐसे गलत कदम उठाए हैं, जिसे आज भी समाज गलत तरीके से देखता है. दरअसल आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपनी दोस्त की बीवी के साथ ही चक्कर चलाया और बाद में फिर उनसे शादी भी कर ली.

मुरली विजय – दिनेश कार्तिक 

मुरली विजय - दिनेश कार्तिक 

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक दोनों ने ही भारतीय टीम के लिए खेला हुआ है. साथ ही यह काफी लंबे समय से तमिलनाडु के लिए भी एक साथ खेल रहे हैं. एक ही घरेलू टीम से खेलने की वजह से इनकी दोस्ती काफी अच्छी थी. साल 2012 में दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता का अफेयर मुरली विजय से चल गया, जब कार्तिक को ये बात पता चली तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. वहीं निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली.

निकिता, दिनेश कार्तिक की बचपन की दोस्त थी और दोनों ने 2007 में ही शादी कर ली थी, लेकिन 2012 के दौरान शादीशुदा होते हुए निकिता का दिल मुरली विजय पर आ गया. जिस समय निकिता की शादी मुरली विजय से हुई वह उस समय प्रेग्नेंट भी थी. हालांकि जिंदगी में आगे बढ़ते हुए साल 2015 में दिनेश कार्तिक ने भी स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से शादी कर ली.

उपुल थरंगा – तिलकरत्ने दिलशान

उपुल थरंगा - तिलकरत्ने दिलशान

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय जैसी कहानी कुछ तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा की है. दरअसल दिलशान ने अपनी पहली शादी निलंका विथनगे नाम की एक खूबसूरत लड़की से की थी, लेकिन शादी के बाद निलंका का दिल दिलशान के ही साथी खिलाड़ी उपुल थरंगा में आ गया और निलंका ने दिलशान को तलाक देकर उपुल थरंगा से शादी रचा ली थी.

वहीं तलाक के बाद तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी बचपन की दोस्त मंजुला से शादी कर ली थी. फिलहाल यह दोनों ही जोड़ियां अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है. दिलशान अपने दोस्त उपुल थरंगा और पत्नी निलंका से मिले धोखे से इतना टूट गए कि उन्होंने अपने बेटे को भी नहीं अपनाया. उनका बेटा अब थरंगा और निलंका के साथ ही रहता है. वहीं दिलशान की दूसरी शादी से उनके दो बच्चे हैं.

टोनी पार्कर –  ब्रेंट बेरी

tony_parker
tony_parker

टोनी पार्कर फ़्रांस के प्रोफेसनल बास्केटबाल खिलाड़ी हैं साथ ही यह अमेरिका के पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी ब्रेंट बेरी के काफी अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे, लेकिन इनकी दोस्ती एक खूबसूरत लड़की की वजह से टूट गई थी.

दरअसल, ये दोस्ती तब टूटी थी, जब जब ब्रेंट को पता चला की टोनी पार्कर का अफेयर उनकी पत्नी एरिन के साथ चल रहा है इसके बाद ब्रेंट ने अपनी पत्नी एरिन को तलाक दे दिया और टोनी को भी उनकी पत्नी इवा ने तलाक दे दिया. वहीं टोनी पार्कर और एरिन सब कुछ भुलाकर एक साथ रहने लगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *