क्रिकेट में जितना ज्यादा महत्वपूर्ण ओपनिंग बल्लेबाज होते है उनसे भी ज्यादा महत्वपूर्ण नंबर-3 का बल्लेबाज होता है. अगर किसी टीम की सलामी बल्लेबाज नही चलते हैं तो नंबर-3 में आने वाले खिलाड़ी को विकेट बचाके खेलना होता है और अगर किसी टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं, तो नंबर-3 में आने वाले बल्लेबाज को तेजी से रन बनाने होतें हैं, इसलिए ये कह सकते हैं कि नंबर-3 में आने वाले बल्लेबाज पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है.
वनडे क्रिकेट मैच के दौरान हमेशा से ही नंबर-3 पर सभी टीम अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को खिलाना पसंद करते हैं. इसी वजह से भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ जैसी बड़ी टीमें अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को नंबर-3 में खिलाते हैं.
5-ब्रायन लारा:
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज़ टीम के माहन और दिग्गज बल्लेबाज थे. लारा ने अपना डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 नवम्बर 1990 को कराची में खेला था. लारा ने वनडे में नंबर-3 में बल्लेबाजी करते हुए 109 मैच की 106 पारियों में 4447 रन बनाये हैं, जिसमे उन्होंने 19 शतक भी लगाये हैं.
4-जैक कैलिस:
जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के एक शानदार ऑलराउंडर थे. वह जितने बल्ले से कमाल करते थे उतना ही गेद से भी कमाल किया करते थे. जैक कैलिस ने अपना डेब्यू 1995 में किया था. कैलिस ने अपने वनडे क्रिकेट में 17 शतक और 86 अर्धशतक अपने नाम किये हैं. पर केलिस ने नंबर-3 में बल्लेबाजी करते हुए 13 शतक बनाये है उन्होंने पुरे विश्व में 11579 रन बनाने के साथ-साथ 273 विकेट लेने वाले एकलौते ऑलराउंडर है. कैलिस ने नंबर-3 पर 7774 रन बनाए हुए हैं.
3-कुमार संगकारा:
कुमार संगकारा श्रीलंका टीम के एक माहन बल्लेबाज थे. कुमार संगकारा ने साल 2000 में डेब्यू किया था. कुमार संगकारा ने 404 वनडे मैच में 14234 रन बनाये हैं, जिसमे उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक भी लगाये हैं. पर कुमार संगकारा ने नंबर-3 में बल्लेबाज करते हुए 238 पारियों में 9747 रन बनाये है. जिसमे उन्होंने 18 शतक भी अपने नाम किये हैं.
2-विराट कोहली:
विराट कोहली वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान है.विराट कोहली वर्तमान समय में सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाते है. विराट कोहली ने अभी तक नंबर-3 में 185 पारियों में 9351 रन बनाये हैं. जिसमे कोहली ने 36 और 48 अर्धशतक अपने नाम किये हैं. उनका अधिकतम स्कोर 183 रन है.
- रिकी पोंटिंग:
रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को 2 बार विश्व विजेता बनाया है. रिकी पोंटिंग ने वनडे में 375 मैच में 13704 रन बनाये हैं. जिसमे उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक अपने नाम किये हैं. पर पोंटिंग ने नंबर-3 में बल्लेबाजी करते हुए 335 मैच की 330 पारियों में 12662 रन अपने नाम किये हैं.