भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि कई मौकों पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसे बयान दिए हैं, जो चर्चा का विषय बने हैं. उनके बयान में कई बार टपोरी भाषा का भी प्रयोग किया गया.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के 5 ऐसे बयान के बारे में ही बताएंगे, जब अपने टपोरी भाषा में दिए गए बयानों के चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं.

‘भाड़ में गया पिच’

ravi-shahstri

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2019 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच रांची में खेला गया था. भारत ने यह सीरीज 3-0 के अंतर से जीत ली थी. रांची टेस्ट में सीरीज जीत के बाद जब एंकर ने रवि शास्त्री से पूछा की आपने पिच के बारे में अपने गेंदबाजों से क्या कहा, तो इसका जवाब रवि शास्त्री ने मजेदार अंदाज में दिया और उनके मुंह से निकल गया कि ‘भाड़ में गया पिच’

‘लात मिलेगा, थप्पड़ मिलेगा’

वहीं जब साल 2021 में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवि शास्त्री एक प्रेस कॉफ्रेंस में आए, तो उनके मुंह से बातों ही बातों में लात मिलेगा, थप्पड़ मिलेगा जैसे शब्द निकल गए थे. दरअसल उनका कहना था कि अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे टीम में जगह मिलेगी और खराब करता है, तो उसके संग सही व्यवहार नहीं होगा.

‘थोडा देर के लिए वहां गोटी मुंह में था’

ravi-shahstri

भारत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में हराया था. यह मैच काफी रोमांचक रहा और नात्र 31 रन से भारत इस टेस्ट को जीतने में कामयाब रहा था. इसी दौरान जब सुनील गावस्कर ने रवि शास्त्री से मैच के रोमांचक पलों में कैसा महसूस करने के बारे में पूछा, तो रवि शास्त्री ने कहा, ‘थोडा देर के लिए वहां गोटी मुंह में था.’

‘बैंड बजा कर आ गए ऑस्ट्रेलिया की’

जब 2021 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती, तो उसके बाद रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान उनके मुंह से निकल गया, ‘बैंड बजा कर आ गए ऑस्ट्रेलिया की’

उन्होंने पूरे बयान में कहा था कि, ‘जब आखिरी बार हम वहां गए थे, तो लोगों ने कहा कि पिछली बार स्टीव स्मिथ नहीं थे वॉर्नर नहीं थे. इस बार हमारे पास कौन था? बैंड बजाके आ गए उनका.’

‘बबल-बबल……’

ravi-shahstri

साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती, तब लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने रवि शास्त्री का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने बायो बबल पर शास्त्री से एक सवाल किया, और इस सवाल के जवाब में शास्त्री ने इतनी बार बबल-बबल बोला की उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया था. 40 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने करीब 14 बार बबल-बबल बोल दिया.

यहाँ क्लिक कर देखें रवि शास्त्री के सभी टपोरी बयान की वीडियो 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *