अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने एक भी मौका नहीं दिया, जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में आये थे. अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. आज हम आपको अपने इस खास लेख में अर्जुन तेंदुलकर के ही 3 फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

दरअसल अर्जुन तेंदुलकर किसी भारतीय क्रिकेटर को नहीं, बल्कि 3 विदेशी क्रिकेटरों के फैन है और उन्हें खिलाड़ियों के नाम हम आपको अपने इस खास लेख में बताएंगे.

मिचेल जॉनसन

mitchell-johnson

मिचेल जॉनसन अर्जुन तेंदुलकर के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है और इस बात का इजहार वह खुद अपने अधिकारीं इन्स्टाग्राम अकाउंट से कर चुके हैं. दरअसल, 19 अगस्त 2018 को मिचेल जॉनसन के लिए अर्जुन ने एक पोस्ट किया था, जिसमे उन्होंने मिचेल जॉनसन की तस्वीर लगाई थी और #favouritebowler टैग किया था.

बता दें, मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रह चुके हैं और अर्जुन की तरह निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते थे.

बेन स्टोक्स

ben-stokes-england

बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से भी अर्जुन तेंदुलकर काफी प्रभावित है, जिसके चलते वह उन्हें भी पसंदीदा ऑलराउंडर खिलाड़ी मानते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन तेंदुलकर से जब पूछा गया कि आपका पसंदीदा ऑलराउंडर कौन है, तो उन्होंने तुरंत बेन स्टोक्स का नाम लिया था. बता दें, कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी है, जो खेल के तीनों विभाग से प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

मिचेल स्टार्क

Mitchell-Starc

मिचेल स्टार्क के भी अर्जुन तेंदुलकर बहुत बड़े फैन है और इस बात का खुलासा उन्होंने MCC में दिए गए अपने एक बयान में किया था, जहां उन्होंने साफ़-साफ़ बोला था कि उन्हें मिचेल स्टार्क और मिचेल जॉनसन को गेंदबाजी करते देखना पसंद है, क्योंकि वह खुद भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, इसलिए यह दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनके पसंदीदा गेंदबाज है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *