टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा सिक्सर किंग, मैदान पर गेंदबाजों के उड़ा देता है होश

टीम इंडिया (Team India) के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भले ही भारतीय टीम से संन्यास ले लिया हो। लेकिन आज भी लोग उनको याद करते हैं। इनकी शानदार बैटिंग के लोग दीवाने हैं। युवराज सिंह के जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऐसे ही एक खिलाड़ी की जरूरत जो लगातार खड़े-खड़े छक्के जड़ देता हो।

अब टीम इंडिया की खोज पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया को युवराज सिंह (Yuvraj Singh)जैसा खिलाड़ी मिल गया है। ये खिलाड़ी खड़े-खड़े लगातार छक्के जड़ता है। आइए जानते हैं वह खिलाड़ी कौन है जिसने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा कमाल कर दिखाया है।

सचिन तेंदुलकर का बेटे ने मचाया धमाल

इन दिनों क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने तो सभी का दिल जीत लिया है। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से रणजी डेब्यू में ही तहलका मचा दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शानदार शतक जड़ते हुए अपने पिता का तो सिर ऊंचा किया ही है। इसी के साथ में सभी भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा दिया है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 16 जबरदस्त चौके लगाए थे।

अर्जुन तेंदुलकर ने कही थी बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने जो कमाल कर दिखाया है, उससे भारतीय फैंस यही कह रहे हैं कि बहुत जल्द अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले हैं।

शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कहा

,”मुझे अपनी क्षमता पर विश्वास था। मैं पहले सेट होना चाहता था। एक बार जब आप सेट हो जाएंगे तो आप जहां चाहते हैं वहीं पर रन बना सकते हैं। इस वक्त मेरा लक्ष्य इस मैच को जीतने का है।”

इसे भी पढ़ें-रोहित-विराट की वजह से विश्वकप 2023 में इन 3 युवा खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा मौका

- Advertisment -

Most Popular