arjun-tendulkar
arjun-tendulkar

ये बात सभी जानते हैं कि अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. अपने पिता की तरह अर्जुन भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर है. वह आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल है. हालांकि उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में भी मौका नहीं मिला है. अर्जुन को आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख की कीमत में खरीदा है. फैंस उन्हें आईपीएल में डेब्यू करते देखने को बेकरार है. आज हम आपको अपने इस खास लेख में अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी 10 रोचक बातों के बारे में बताएंगे.

आइये डालते हैं अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी ये 10 रोचक बातों पर एक नजर : 

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

1. सचिन तेंदुलकर अपना एक एड शूट अमिताभ बच्चन के साथ कर रहे थे, उस शूट में अर्जुन भी मौजूद थे और वह उस समय काफी छोटे थे. अर्जुन, सचिन की गोदी में बैठकर मजे से संतरा खा रहे थे और संतरा खा कर उन्होंने अमिताभ बच्चन के कुर्ते में अपना हाथ पोछ दिया था. सचिन को अर्जुन की इस हरकत के लिए शर्मिन्दा होना पड़ा था.  हालांकि बच्चा समझकर बिग बी ने उन्हें माफ़ कर दिया था.

2. अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट को अगस्त 2018 में डेट  कर चुके हैं. दोनों के ही डिनर डेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी.

3. ये बात भी बहुत कम ही लोग जानते है कि साल 2017 में सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ में अर्जुन अपने पिता की युवावस्था का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे.

4. अर्जुन तेंदुलकर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 2011 के विश्व कप फाइनल के दौरान स्टेडियम में ही थे. उन्होंने ये मैच पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर देखा था.

5. अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट में अपना आइडल मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन और वसीम अकरम को मानते हैं. वह अपने कई इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं.

6. क्रिकेटरों में अर्जुन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड्स यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ और अनुज रावत है. इन तीनों ही खिलाड़ियों के साथ अर्जुन तेंदुलकर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं.

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

7. अर्जुन तेंदुलकर को साल 2017 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाने का मौका मिला था. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस कर रही थी और बतौर नेट गेंदबाज अर्जुन को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने गेंद करने का मौका मिला, उनकी एक यॉर्कर गेंद से जॉनी बेयरस्टो के पैर पर लग गई थी और वह चोटिल हो गए थे.

8. अर्जुन तेंदुलकर ने प्रोफेशनल क्रिकेट में मुंबई के लिए सिर्फ 2 टी-20 मैच खेले हुए हैं, जिसमे उन्होंने 2 विकेट हासिल किये हैं और बल्ले से मात्र 3 रन बनाए हैं. उन्हें अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. उन्होंने यह 2 मैच हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ खेले हैं.

9. साल 2018 में भारत की अंडर-19 टीम से भी अर्जुन खेल चुके हैं, उन्हें श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ 4 दिन के 2 अनाधिकारिक यूथ टेस्ट खेलने का मौका मिला था, जिसमे उन्होंने 3 विकेट हासिल किये थे. वहीं मात्र 7 की औसत से 14 रन उन 2 मुकाबलों में बनाए थे.

10. एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन तेंदुलकर से पूछा गया कि मुंबई इंडियंस में आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने तुरंत जसप्रीत बुमराह का नाम लिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *