BAN vs IND: दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा की हो रही टीम इंडिया में वापसी, ऐसी होगी 18 सदस्यीय टीम

BAN vs IND: दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच में हो रही है। जहां पहला मैच चट्टोग्राम में हुआ था, तो वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को होने वाला है। अब इस कतार में बीसीसीआई ने अपने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ठीक होकर वापस आ रहे हैं।

ज्ञात हो कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे (BAN vs IND) वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिस वजह से उनको आधे मैच से बाहर होना पड़ा था और उन्होंने पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेला था, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं उनके वापस आने के बाद आइए जानते हैं कि भारतीय टीम की नई स्क्वाड कैसी होने वाली है…

वापस आए रोहित शर्मा

दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (BAN vs IND) खेली जा रही है, जहां पर पहला मैच हो चुका है, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच 22 दिसंबर को होना बाकी है। ज्ञात हो कि टेस्ट मैच की शुरुआत के पहले ही खेले गए वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चोट लग गई थी, जिस वजह से बीच मैच में ही उनको बाहर होना पड़ गया था।

उनको तुरंत ही मुंबई भेजा गया था । इसके बाद उनकी चिकित्सा हो पाई। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद केएल राहुल को कप्तान के पद पर रखा गया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। इसी के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह चट्टोग्राम में टेस्ट मैच के लिए अभिमन्यु ईश्वरण को मौका मिला था, लेकिन उनको मौका नहीं मिलने वाला है।

ऐसी होगी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। उनकी फिटनेस अपडेट भी आ चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे।

फिलहाल बीसीसीआई ने भारतीय टीम की नई स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं उप कप्तानी केएल राहुल के हाथों होगी। ऐसे 18 सदस्य शामिल हैं जो खेलने में काफी अच्छे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

बतौर कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 से पहले नाईट राइडर्स के कप्तान का हुआ ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान

- Advertisment -

Most Popular