IPL 2023 से पहले नाईट राइडर्स के कप्तान का हुआ ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में होगी कमान

आईएलटी20 लीग अगले साल 13 जनवरी से यूएई में शुरू होगी. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) को आईएलटी20 (ILT20) लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) का कप्तान नियुक्त किया गया है.

इसकी जानकारी अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं वह खिलाड़ी कौन होगा जिसके हाथ में अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान होगी।

इस खिलाड़ी के हाथ में होगी अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान

सुनील नारायण के हाथ में अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान होगी। आईएलटी20 लीग में यह खिलाड़ी अपनी टीम की अगुवाई करता हुआ नजर आएगा। नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने सुनील नारायण (Sunil Narine ) को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। सुनील नारायण वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में इस खिलाड़ी ने मचाया है धमाल

सुनील नारायण सालों से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से शाहरुख खान ने उन्हें आईएलटी20 लीग में कप्तानी का मौका दिया है. अभी तक इन्होंने 148 मैच खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और 1025 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 152 विकेट भी हासिल किए हैं।

आपको बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला मुकाबला 13 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और अबु धाबी नाईट राइडर्स के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है जबकि फ़ाइनल मैच 12 फ़रवरी को इसी स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें ग्रुप स्टेज में 30 और प्लेऑफ के चार मैच होंगे।

टूर्नामेंट के 16 मुकाबले दुबई, 10 मुकाबले अबू धाबी और 8 मुकाबले शारजाह स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं, टीमों की बात करें तो दुबई कैपिटल्स, अबु धाबी नाईट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जाएंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरिअर्स की फ्रेंचाइजी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें-रोहित-विराट की वजह से विश्वकप 2023 में इन 3 युवा खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा मौका

- Advertisment -

Most Popular