BAN vs IND: भारतीय टीम से रोहित-शमी और जडेजा हुए बाहर, इस प्रकार हैं भारत की नई टेस्ट टीम

BAN vs IND: बांग्लादेश ने बीते दिन फिर से भारतीय टीम (Team India) को चकमा दे दिया और अब सीरीज (BAN vs IND) में बांग्लादेश की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जो कि 14 दिसंबर से शुरू होगी।

टेस्ट के पहले भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन अब नई जानकारी प्राप्त हुई है जिसके अनुसार 15 सदस्यीय दल की तस्वीर में अब जिन खिलाड़ियों के चोट लगी है उनकी तस्वीरें बदल सकती हैं।

बांग्लादेश और भारतीय टीम (Team India) की वनडे सीरीज के मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर हुए, तो वहीं दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा को चोट लग गई और अब वह आने वाले कुछ मैचों में बाहर ही दिखाई देंगे।

अभी के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन खबरों के अनुसार यह बात तो साफ हो गई है कि अभी सीरीज का रोहित शर्मा भाग नहीं होंगे।

किए जाएंगे टीम में बदलाव

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों पर है। इस दौरे में दूसरे वनडे में उनको चोट लग गई, जिसकी वजह से अब वह टेस्ट की जीत भी खेल पाएंगे इस पर का बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है।

दूसरी ओर यह भी उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द बीसीसीआई उनका विकल्प सामने लाकर रख देगी। खबरों के अनुसार उनके स्थान पर टीम ने अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को अवसर दिया जा सकता है।

मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा हुए बार

इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी भारतीय टीम से बाहर ही है बांग्लादेश के दौरे पर जडेजा की वापसी की उम्मीदें थी, लेकिन मेडिकल टीम ने अभी तक उनको फिट घोषित नहीं किया है। शमी को भी कंधे की चोट से आराम नहीं मिला है।

इस वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हैं और उनसे उम्मीद है कि वह टेस्ट सीरीज तक ठीक हो जाएंगे। खबरों के अनुसार उनकी जगह अब उमरान मलिक (Umran Malik) या मुकेश कुमार भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं, तो वहीं जडेजा की जगह आलराउंडर सौरव कुमार को अवसर दिया जा सकता है।

नई टेस्ट टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

ये हो सकते हैं संभावित खिलाड़ी

रोहित शर्मा – अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद शमी – उमरान मलिक/ मुकेश कुमार, रविन्द्र जडेजा – सौरभ कुमार

इसे भी पढ़ें-एक साथ 3 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर, कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल

- Advertisment -

Most Popular