BAN vs IND: बांग्लादेशी फैंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टीम से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी

BAN vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से ही फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।

बांग्लादेश के खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया दरअसल इस खिलाड़ी के पेट में दर्द हो रही थी जिसके चलते इस खिलाड़ी को बाहर किया गया है। इस खिलाड़ी के बाहर होने से बांग्लादेश की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है।

तस्कीन और तमीम हुए बाहर

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल तो चोट के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी लगातार पेट दर्द से काफी परेशान थे जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बोर्ड ने कहा ,”तस्कीन पहले वनडे में से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनके पीठ में दर्द था’

हम उनकी भागीदार के संबंध में आगे के फैसले लेने से पहले उनकी प्रगति देखेंगे। हम तो नहीं कि स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल जब उनकी कमर में चोट लगी थी तो डाक्टरों ने स्कैन कराने के लिए कहा था।”

वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी वापसी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More-IPL 2023 में सबसे महंगा बिक सकता हैं ये खिलाड़ी, सभी 10 टीमें लगा सकती हैं इस ऑलराउंडर पर बोली

- Advertisment -

Most Popular