वीडियो : बीच प्रेजेंटेशन आसमान की ओर देखने लगे दिनेश कार्तिक? बाद में कहा ‘सॉरी’

क्रिकेट की फील्ड पर अजीबोगरीब घटनायें तो बहुत देखी होगी आपने, लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट टी20 में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने एक ऐसी अजीबोगरीब हरकत की, जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफ़ी हैरान हो गए. फिर डीके ने ‘सॉरी’ कहते हुए मामला रफ़ा दफ़ा भी किया.

अचानक आसमान की ओर देखने लगे दिनेश कार्तिक 

आपको बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच कल राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जहाँ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. भारत ने इस मैच में दिनेश कार्तिक की तेज़ तर्रार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन का लड़ाई योग्य स्कोर खड़ा किया.

जिसके बाद भारतीय टीम की पारी समाप्ति होते ही दिनेश कार्तिक को मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया. जहाँ डीके प्रेजेंटेशन के दौरान ब्रॉडकास्टर से बात करते करते अचानक आसमान की ओर देखने लगे. कुछ सेकंड रुके फिर ’सॉरी’ कहते हुए ब्रॉडकास्टर के सवालो का जवाब देने लगे. दरअसल हुआ ये की डीके ने आसमान में गेंद देखी थी, जो भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान ऊपर चली गयी थी.

82 रन की जीत के साथ भारत ने किया 2-2 से सीरीज बराबर

Rishabh Pant

भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रनों पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने 82 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. इसके साथ ही 5 टी20 मुकाबले की सीरीज में भारत ने 2-2 से बराबरी कर सीरीज को 5वें टी20 के लिए जीवित रखा है.

मानो दिनेश कार्तिक बेसब्री से इसी पल का इंतज़ार कर रहे थे. जी हाँ भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच का, इस मैच में टीम की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हुए कार्तिक ने ना केवल अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा बल्कि उनके इस तेज़ तर्रार फिफ्टी की बदौलत भारत को एक सुरक्षित लक्ष्य तक ले गए.

- Advertisment -

Most Popular