OMG! 0,0,0,0,0,0,0,0,0, इस बल्लेबाज का जीरो से हैं ख़ास रिश्ता, 30 पारियों में 23 बार शून्य पर लौटा पवेलियन

Ebadot Hossain: किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच के दौरान मैदान में आते ही जीरो पर आउट हो जाना बड़ी बात होती है। हर बल्लेबाज यह चाहता है कि वह जैसे ही मैदान पड़ जाए तो चौके छक्कों की बारिश करना शुरू कर दे, लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते ही जीरो पर आउट हो जाता है तो उसको काफी दुख होता है।

ऐसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करना हर किसी के बस की बात नहीं है यह बहुत कठिन होती है और इसीलिए आमतौर पर इस दौरान कई खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी बल्लेबाज रहा है जिसका तो जीरो से कुछ अलग ही रिलेशन है।

अधिकतर वह शून्य पर ही आउट होता है, जी हां यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के इबादत होसैन (Ebadot Hossain) है जो कि अधिकतर शून्य पर ही आउट हो जाते हैं।

बेस्ट गेंदबाज लेकिन बल्लेबाजी में फिस्स

बीते दिन रविवार को ढाका के मैदान में हुए मैच में इबादत होसैन (Ebadot Hossain) ने बतौर गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों की गिल्लियां उड़ा दी, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह कुछ ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाए। वह एक बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाजी में उनका हाथ थोड़ा सा टाइट है।

बीते दिन मैच के दौरान वह 3 गेंदों के अंदर ही बिना खाता खोले आउट हो गए। इन सब में सबसे खास बात यह थी कि वह हिट विकेट आउट हुए थे। उनके आउट होते ही विराट कोहली का अलग रिएक्शन भी सामने आया था।

23 बार शून्य में लौटे पवेलियन 

इबादत होसैन अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 23 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. वनडे में 2 और टेस्ट में वह 28 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन इन 30 पारियों में से 23 बार उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा हैं, जो काफी हैरान करने वाली बात है. हालांकी हर बार वह आउट ही नहीं हुए हैं. कई बार वह शून्य के स्कोर पर नाबाद रहकर पवेलियन लौटे हैं.

वैसे तो बांग्लादेश की टीम को इबादत के बल्लेबाजी के दौरान कोई भी सहायता की उम्मीद नहीं होती है क्योंकि इबादत होसैन (Ebadot Hossain) बल्ले से ज्यादा गेंद फेंकने में सक्षम है। उन्होंने अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत के खिलाफ मीरपुर वनडे में उन्होंने 9 ओवर में 4 विकेट हासिल किए और भारतीय टीम को 186 रन पर ही सिकोड़ के रख दिया, ऐसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल करके हंगामा मचाया था और पहली बार बांग्लादेश न्यूजीलैंड में टेस्ट जीती थी।

इसे भी पढ़ें-VIDEO: चौके को जा रही बॉल पर कैच आउट होकर Virat Kohli की आखें रह गई फटी, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन

- Advertisment -

Most Popular