VIDEO: बाबर आजम के जल्दी आउट होने से गुस्सा हुआ पाकिस्तानी फैंस, किसी ने कहा जिम्बाबर, तो कोई बोला घंटे का किंग

Pak vs Eng: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Eng)के बीच इन दिनों टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन था। इस दिन पाकिस्तान के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बेज्जती इंग्लिश टीम ने की है।

बाबर आजम को जब इंग्लैंड के क्रिकेटर ने पवेलियन लौटे, तो इंग्लिश टीम बेहद खुश नजर आई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम की काफी गहरी बेज्जती हो रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

1 रन बनाकर पवेलियन लौटे बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने दूसरी पारी में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। बाबर आजम दूसरी पारी में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और 10 गेंदों का सामना किया फिर ओली रोबिसन की गेंद पर वो बोल्ड हो गए।

जब बाबर आजम (Babar Azam) लौट रहे थे, तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बाय बाय कर के और गाना गाते हुए उन्हें भेजा । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि बाबर आजम (Babar Azam) को गाकर और बैंड बजा कर मैदान से बाहर विदाई दी गई।

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर पड़ी भारी

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और इंग्लैंड के टीम पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आई है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 281 रन बनाए हैं जिसके बाद पाकिस्तान भी 202 रन पर आल आउट हो गया।

जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भी 275 रन बनाकर 355 रनों का पाकिस्तान टीम को लक्ष्य दिया। पाकिस्तान टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 26 रन से इंग्लैंड ने यह मैच जीत लिया।

इसे भी पढ़ें-जल्द तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, कर रहा लगातार खराब प्रदर्शन

- Advertisment -

Most Popular