IPL से बेहतर हैं PSL, मोहम्मद रिजवान ने दिया बयान, भारतीय फैंस ने ली चुटकी

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) लीग कही जाती हैं, जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका प्राप्त होता है। इसमें ना केवल खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए प्राप्त होते हैं, बल्कि फैंस उनके काम से परिचित होते हैं। फिलहाल इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को परमिशन नहीं दी गई है कि वे इसमें शामिल हो।

Mohammad Rizwan का बयान

ज्ञात हो कि आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत ज्यादा कठिन होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सबसे कठिन टी-20 है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को ऐसा नहीं लगता है।

उनका ऐसा मानना है कि उनके देश की पीएसएल (PSL) यानी कि पाकिस्तान सुपर लीग सबसे ज्यादा कठिन है। उससे ज्यादा कठिन और कुछ भी नहीं है उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके बाद लोग उनको तरह-तरह के बुरा भला कह रहे हैं

असल में, खिलाड़ियों का हमेशा से ही आईपीएल (IPL) में बोलबाला रहा है, जहां नए खिलाड़ियों को यहां पहचान मिलती है, तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी अपनी बनी बनाई पहचान अपने फिटनेस की वजह से खो देते हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL) के जैसे ही कई सारी अलग-अलग लीग भी खेली जा रही हैं। इनमें से पाकिस्तान सुपर लीग भी एक है

आईपीएल दुनिया भर की सबसे बड़ी लीग है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को लगता है कि आईपीएल नहीं बल्कि पीएसएल (PSL) दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है।

ये 2015 में लांच हुआ था। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल के बड़ी लीग है और पाकिस्तान की टीम में रिजर्व खिलाड़ी भी बेंच पर बैठे हुए दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि

”पीएसएल ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत हलचल मचाई है. बहुत सारे गुणवत्ता वाले विदेशी खिलाड़ियों को लगता है कि पीएसएल लीग ही सबसे कठिन लीग है. बहुत सारे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी भी ऐसा ही महसूस करते हैं. यहां तक कि पाकिस्तान सुपर लीग में कई अच्छे खिलाड़ियों को भी कई बार बेंच पर बैठना पड़ा है.”

इसके आगे उन्होंने कहा कि

”जाहिर है हर कोई जानता है कि पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। शुरुआत में कहा गया था कि ये सफल नहीं होगा। एक खिलाड़ी के रूप में हमने ये भी महसूस किया कि इसने दुनियाभर में अपना नाम बनाया है।’‘

लोगों ने किया ट्रोल

अब जब से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने ये बयान दिया है, तब से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-अर्जुन का शतक देख इमोशनल हुए पिता सचिन तेंदुलकर, अपने बेटे को लेकर बोल गए ये दिल छूने वाली बात

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *