अर्जुन का शतक देख इमोशनल हुए पिता सचिन तेंदुलकर, अपने बेटे को लेकर बोल गए ये दिल छूने वाली बात

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने तो अपने पिता को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1988 में रणजी डेब्यू करते हुए 100 रनों का शतक ठोका था।

तो वहीं बेटे अर्जुन तेंदुलकर Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से डेब्यू करते हुए 120 रनों की शतकीय पारी खेली है। 34 साल बाद बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फिर से वही इतिहास दोहरा दिया है। जब से अर्जुन तेंदुलकर Arjun Tendulkar ने शतक ठोका है तब से उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इसी बीच अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा रिएक्शन आया है।

बेटे के शतक पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भले ही क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आज भी लोगों ने क्रिकेट का भगवान कहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में काफी नाम और इज्जत कमाई है। वही अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को तो अब टीम इंडिया में भी उतारने की मांग होने लगी है। बेटे की कामयाबी के बाद सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। एक इवेंट के दौरान सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए।

‘उसका बचपन सामान्य नहीं रहा’

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कहा,

“उसका बचपन सामान्य नहीं था। क्रिकेटर का बेटा होने के नाते यह सब कुछ करना आसान नहीं था। यही कारण एकमात्र है जब मैं ने क्रिकेट से संन्यास लिया और मुंबई के पत्रकारों से हमने बात की तो मैंने उनसे एक बात कही थी कि अर्जुन को क्रिकेट से प्यार करने दो। उसे मौका दो।

प्रदर्शन करने के बाद अलग-अलग स्टेटमेंट्स देख सकते हैं। उस पर दबाव मत बनाओ क्योंकि मेरे माता पिता ने कभी मुझ पर दबाव नहीं बनाया।” सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि,” मेरे माता पिता ने कभी मुझ पर पाबंदी नहीं की। मेरे माता पिता ने मुझे बाहर जाने दिया। मुझ पर उम्मीदों का कोई दबाव नहीं था। मेरे माता-पिता ने सिर्फ प्रोत्साहन दिया यही मैं भी चाहता हूं। उसके लिए यह सब चुनौतियां से भरपूर होने वाला है।”

Read More-रोहित-विराट की वजह से विश्वकप 2023 में इन 3 युवा खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा मौका

- Advertisment -

Most Popular