ipl

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स की टीम ने 7 विकेट के अंतर से जीत लिया.

दरअसल इस मुकाबले में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को गुजरात ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया था.

इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हुए हैं. हम आपको अपने इस खास लेख में उन्ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

आइये डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर : 

1. गुजरात टाइटन्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह दूसरी जीत है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था, जिसे भी गुजरात की टीम ने जीत लिया था.

2. जोस बटलर ने आज 56 गेंद पर 89 रन बनाए, यह उनके आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक था.

3. एक आईपीएल सीजन में एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक हारा हुआ टॉस

13 – संजू सैमसन (2022)*
12 – एमएस धोनी (2012)
11 – एमएस धोनी (2008)
11 – विराट कोहली (2013)

4. जोस बटलर ने आज अपने आईपीएल 2022 के 700 रन पूरे किये हैं. वह इस सीजन के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने सबसे पहले 700 रनों का आंकड़ा छुआ है.

5. राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन :

अजिंक्य रहाणे – 3098
संजू सैमसन – 3000*

6. डेब्यू सीजन में आईपीएल फाइनल में पहुंचना

आरआर (2008)
सीएसके (2008)
जीटी (2022)*

7. आईपीएल में डेविड मिलर का बल्लेबाजी औसत

पहली पारी में – 25.20 औसत
दूसरी पारी में – 52.30 औसत*

8. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

मोहम्मद शमी
लॉकी फर्ग्यूसन
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राशिद खान
राहुल तेवतिया
शुभमन गिल
रिद्धिमान सहा
डेविड मिलर

9. डेविड मिलर ने आज 38 गेंद पर 68 रन का नाबाद अर्धशतक लगाया, यह उनके आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक था.

10. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री

121: विराट कोहली (2016)
119: डेविड वार्नर (2016)
108: क्रिस गेल (2013)
107: जोस बटलर (2022)*

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *