शिखर धवन की जगह इस खिलाड़ी को दूसरे वनडे में मौका दे सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा

IND vs BAN: इस समय बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम है। यहां पर वनडे सीरीज बांग्लादेश के साथ खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन हो चुका है, जिसमें भारत को बांग्लादेश ने हराया। अब यह माना जा रहा है कि 7 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी चौकन्ना हो गए हैं और उन्होंने भारत की टीम में बहुत से बदलाव करने का सोचा है।

केवल केएल राहुल ने बनाए 73 रन

इसी के साथ ही वह टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि पहले वनडे मैच में तो भारतीय बल्लेबाज एकदम फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहला मुकाबला तो अपने हाथ से खो चुके हैं तो अब वह दूसरे मुकाबले में पूरी तरीके से तैयारी करने में लग गए हैं।

इसके लिए वह नई रणनीति भी बना रहे हैं । पहले मुकाबले में केएल राहुल के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी अपने बल्ले से 30 रन का भी आंकड़े को पार नहीं कर पाया। यही वजह सबसे बड़ी है, जिस कारण से बांग्लादेश से भारत को हार देखनी पड़ गई।

इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह

अब ऐसी हवा उठ रही है कि राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में रोहित शर्मा जगह देने वाले हैं। रोहित शर्मा को यह बात पता है कि राहुल त्रिपाठी में ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी अपने बल्ले से रन बनाने की बहुत अधिक क्षमता है।

बता दें कि अभी तक राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। पर बांग्लादेश दौरे पर हो सकता है कि वह अपने बल्ले से कमाल दिखा पाए और भारत की किस्मत खुल जाए। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है जब राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भारतीय टीम में जगह मिली है।

इससे पहले रोहित शर्मा ने राहुल त्रिपाठी को इंग्लैंड के दौरे पर भी भारतीय टीम के स्क्वाड में लिया था, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद सिलेक्टरर्स की नजर उन पर पड़ी थी।

तो वहीं अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह लगातार फ्लॉप ही होते जा रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को भारत की टीम में जगह देना बहुत आवश्यक होता जा रहा है। आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने 414 रन बनाए थे वह भी सिर्फ 14 मैचों में। राहुल त्रिपाठी को धवन की जगह मौका मिल सकता हैं।

1 विकेट से मैच जीता बांग्लादेश

बीते दिन के मैच के बारे में अगर बात की जाए, तो बांग्लादेश ने ये मैच 1 विकेट से अपने नाम कर लिया। सबसे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी भारतीय टीम को थमा दी, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 41.2 ओवर में मात्र 186 रन बनाए ।

तो वहीं बांग्लादेश ने भारतीय टीम के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट में 136 रन बनाए थे, लेकिन जैसे ही दसवें विकेट के लिए मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने हाफ सेंचुरी पूरी करके भारतीय टीम के जीत को अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें-VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ इस वजह से जो रूट ने की लेफ्ट हेंड बल्लेबाजी, वीडियो वायरल

- Advertisment -

Most Popular