Rohit Sharma के इस फैसले ने पलट दिया पासा, अगर टीम में होता ये खिलाड़ी तो कुछ और ही होगा मैच का गणित

IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर वह बांग्लादेश से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। 4 दिसंबर यानी कि बीते रविवार को यह पहला वनडे मैच हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों मुंह की खानी पड़ी।

यह मुकाबला ढाका के शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए। भारतीय टीम 50 ओवर भी ना खेल पाए और केवल 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की इस हार को ध्यान में रखते हुए, अब लोग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैसले पर उंगली उठा रहे हैं।

गलत साबित हुए रोहित शर्मा का फैसला

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली। अब इस हार की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा का यह फैसला है। असल में शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में इस मुकाबले में भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तो शुरुआत में ही फैंस को काफी निराश कर दिया। विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। टीम के पास एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था, जो क्रीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए।

एक खिलाड़ी था जो टीम को शायद 300 के पार रन तक पहुंचा सकता था, लेकिन रोहित शर्मा के एक फैसले ने उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन के बाहर का रास्ता दिखा दिया।

टीम में होते ईशान किशन तो बदल जाता सारा गणित

भारतीय टीम के पास ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अगर होते तो भारतीय टीम का यह हश्र ना होता । बता दें कि, टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन थे, लेकिन मुकाबले के पहले कप्तान ने उनको बाहर कर दिया था।

इस समय वनडे रिकॉर्ड में ईशान (Ishan Kishan) सबसे ऊपर चल रहे हैं और वह काफी अच्छी फॉर्म में है। इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज में उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। तीन मैचों में ईशान ने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी और इसी के साथ उनका स्कोर 123 रन था।

भारत हारा मैच

सबसे पहले भारतीय टीम टॉस हार गई और पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। इस दौरान बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा, जिसमें केवल केएल राहुल ही एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 73 रनों की पारी खेली।

बाकी के खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। सभी बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी और 1 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें-VIDEO: चौके को जा रही बॉल पर कैच आउट होकर Virat Kohli की आखें रह गई फटी, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *