टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी की पत्नियों की तस्वीरें तो आपने सोशल मीडिया पर खूब देखी होंगी। लेकिन क्या आपने बाकी खिलाड़ियों की पत्नियों को देखा है। अगर नहीं तो आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे फ्लॉप खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में बताते हैं, जो बेहद खूबसूरत है।

हालांकि इन खिलाड़ियों का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी पत्नियां बॉलीवुड की हसीनाओं से कम नहीं है, तो चलिए आपको बताते हैं इन फ्लॉप खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में जो काफी ज्यादा सुंदर हैं।

श्रेयसी रुद्र

sreyasi rudra and ashok
sreyasi rudra and ashok

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अशोक डिंडा की खूबसूरत पत्नी श्रेयसी रुद्र का आता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इनकी पत्नी का जन्म 30 मई 1987 को हुआ था और यह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसी के साथ वह वर्तमान समय में एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। हालांकि इनकी पत्नी अपनी खूबसूरती का बेहद ध्यान रखती हैं। जिसके लिए रोजाना व्यायाम भी करती हैं।

वहीं अगर बात करें अशोक डिंडा की तो आपको बता दें कि साल 2009 में टीम इंडिया के लिए उनका चयन किया गया था। लेकिन मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से वह जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। वही इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच साल 2013 में खेला था।

अगर बात इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की करें, तो उन्होंने अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 9 टी-20 मैच खेलते हुए 17 विकेट चटकाएं हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 78 मैच खेलते हुए 59 विकेट लिए हैं।

ऋचा सिंह

Richa singh and vinay kumar
Richa singh and vinay kumar

विनय कुमार इंडिया के डोमेस्टिक क्रिकेट का एक फेमस नाम हैं। ये खिलाड़ी कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह अपने ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम में अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाए।

इन्होने भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट 31 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक टेस्ट में 1 विकेट 31 वनडे मैचों के दौरान 38 विकेट 9 टी-20 मैच के दौरान 10 विकेट चटकाए हैं।

वही बात अगर इनकी पत्नी की करें तो आपको बता दें कि उनकी पत्नी भी काफी सुंदर स्टाइलिश है। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। ऋचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और बेंगलुरु की इंटेग्रिटी स्पोर्ट्स कंपनी में डायरेक्टर हैं।

मयंती लैंगर

Stuart Binny and Mayanti Langer
Stuart Binny and Mayanti Langer

मयंती लैंगर क्रिकेट की दुनिया का एक जाना माना नाम है। इनके पति एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हुए थे। लेकिन वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। आपको बता दें कि इनके खराब प्रदर्शन की वजह से ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में कभी भी अपनी वापसी दर्ज नहीं कराई।

हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2012 में मयंती लैंगर के साथ शादी की थी और मयंती लैंगर को आप सभी ने ज्यादातर आईपीएल में क्रिकेटरों के इंटरव्यू लेते हुए देखा होगा। अपनी खूबसूरती से मयंती लैंगर ने कई क्रिकेट फैंस को आकर्षित किया है।

संगीता कसाना

Sangeeta kasana and Parvinder Awana
Sangeeta kasana and Parvinder Awana

संगीता कसाना की शादी टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ हुई थी। इस खिलाड़ी ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। 2 टी-20 में इनका इकॉनामी रेट 11.83 का रहा था, जिसके चलते इन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

वह टीम इंडिया में दोबारा वापसी नहीं कर पाए, हालांकि कुछ समय बाद साल 2018 में इन्होने संगीता कसाना से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। संगीता दिल्ली पुलिस में दरोगा है और यह काफी ज्यादा सुंदर है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *