India Team 2023 Schedule | जानें टीम इंडिया के साल 2023 का पूरा शेड्यूल, विश्व कप से पहले 18 वनडे मैच खेलेगा भारत

India Team 2023 Schedule: वनडे विश्वकप 2023 से पहले भारत 18 वनडे और 09 टी20 मैच खेलेगा. इसी दौरान भारतीय टीम कुछ टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लेगी.

दिसंबर 2022 से सितंबर 2023 तक भारत 2 सीरीज विदेश में खेलेगा और 04 सीरीज अपने घर पर खेलेगा. इसके अलावा भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 भी खेल सकता हैं. इस बार World Cup 2023 के कारण एशिया कप 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में होगा.

बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

भारत की पहली विदेशी सीरीज 04 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो गई है. भारत इस सीरीज में 3 वनडे मैच खेलेगा और 2 टेस्ट मैच भी इस दौरे में शामिल हैं.

टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज खेलेगी और इतने ही टी20 मैच भी इस दौरे पर होंगे. फरवरी में न्यूजीलैंड और मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत अपने घर पर ही 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड से जहां भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया से भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ इस वजह से जो रूट ने की लेफ्ट हेंड बल्लेबाजी, वीडियो वायरल

India Team 2023 Schedule, जुलाई में भारत वेस्टइंडीज से खेलेगा 3 वनडे 

मई-जून में आईपीएल खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज रवाना होंगे और वहां भी 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद सितंबर में एशिया कप निर्धारित हैं. हालांकि भारत एशिया कप में हिस्सा लेगा या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हैं.

एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इसी महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप का महामुकाबला शुरू होगा। इस तरह वर्ल्ड कप से पहले भारत घर में 12 और विदेश में कम से कम 6 वनडे मैच खेलेगा. वहीं इस दौरान भारत को 9 टी20 और 8 टेस्ट खेलने का भी मौका मिलेगा.

भारत का आगामी क्रिकेट मैच शेड्यूल 2023, देखें पूरी लिस्ट

  1. बांग्लादेश बनाम भारत (अवे)- दिसंबर 2022 (दो टेस्ट, तीन वनडे)
    2. भारत बनाम श्रीलंका (घर) – दिसंबर 2022 – जनवरी 2023 (तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय)
    3. भारत बनाम न्यूजीलैंड (घर) – जनवरी – फरवरी 2023 (तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय)
    4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (घर) – फरवरी – मार्च 2023 (चार टेस्ट, तीन वनडे)
    5. वेस्ट इंडीज बनाम भारत (अवे) – जुलाई – अगस्त 2023 (दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय)
    6. एशिया कप 2023 (अवे) – सितंबर 2023
    7. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर) – सितंबर 2023 (3 वनडे)
    8. आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (घर) – अक्टूबर – नवंबर 2023
    9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर) – नवंबर – दिसंबर 2023 (5 टी20 इंटरनेशनल)
    10. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (अवे) – दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 (दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय).

इस खास आर्टिकल (India Team 2023 Schedule) की मदद से हमने आपको साल 2023 में भारत के सभी मुकाबलों की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Sanju Samson के अलावा इन खिलाड़ियों के साथ हो रही नाइंसाफी, शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं मिल रहे मौके

- Advertisment -

Most Popular