Team India

भारत के स्टार ऑलराउंडर और खिलाड़ी रहे पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की विश्व कप प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमे ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. बता दे पंत हाल ही में भारत-अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है.

पंत की जगह पठान ने कार्तिक को चुना 

Karthik-Pant

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से काफी निराश करने वाली प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में महज 58 रन ही बना पाए थे. आईपीएल में भी पंत के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिली थी. शायद यहीं वजह रही होंगी, जिसके कारण इरफ़ान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन से उन्हें दूर रखा है.

इरफान पठान ने अपनी टीम में पंत की जगह विकेट कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को रखा है. जिनका हालिया प्रदर्शन काफ़ी लाज़वाब रहा है. दिनेश कार्तिक ने शानदार वापसी करते हुए आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से कई मैच विनिंग पारी खेली है. साथ ही भारत अफ्रीका श्रृंखला में भी कार्तिक के बल्ले से खूब चौके-छक्के की बरसात हुई है.

आगे इरफ़ान बताते है की ऑस्ट्रेलिया में आपको अनुभव काफी काम आएगा, जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम में ईशान किशन को जगह नहीं देते हुए रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया है. इरफ़ान के मुताबिक नंबर-3 पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए.

इरफ़ान पठान ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, “ऑस्ट्रेलिया में आपको मजबूत शुरुआत की जरूरत होती है, क्योंकि गेंद स्विंग और सीम करती है. आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसके पास अनुभव हो. कोहली ने भले ही अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने काफ़ी रन बनाए हैं.” 

नंबर-4 पर इरफ़ान पठान की पसंद सूर्या 

Suryakumar-Yadav

आगे नंबर 4 पर पठान ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी हैं. सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे है और इनकी ख़ास बात यह है की ये कंसिस्टेंसी के साथ रन बना रहे है. 5वें नंबर पर हार्दिक पांड्या को जगह मिली है जिनकी चोट के कारण काफी लम्बे वक़्त बाद आईपीएल में वापसी हुई और पांड्या ने ना सिर्फ अपनी अच्छी कप्तानी से गुजरात टाइटन्स को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई, बल्कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में और भारत-अफ्रीका सीरीज में गेंद और बल्ले दोनो से कमाल की ऑलराउंड खेल दिखा कर सबको इम्प्रेस किया है.

इनके बाद नंबर-6 पर लम्बे वक़्त बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को बतौर विकेट कीपर जगह मिली है. पठान ने इस टीम में जडेजा और चहल की स्पिन जोड़ी पर भरोसा जताया है. साथ ही इरफ़ान ने अपनी इस टीम में 3 पेसर भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है.

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गयी इरफ़ान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *