KL Rahul

आईपीएल 2022 के ऐलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, लखनऊ की तरफ देखें तो इस टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मुकाबले में अपनी टीम को जिताने में अंत तक लड़ाई की लेकिन वो अपनी इस मेहनत को अपनी टीम की जीत में नहीं बदल सके।

वहीं मैच के बाद राहुल ने अपनी टीम की गलतियों को साफ तौर पर माना भी ओर साथ ही साथ उन्होनें अपनी टीम को लताड़ भी लगाई, हालांकि इस बीच वह (KL Rahul) अपनी टीम के इस युवा खिलाड़ी से काफी खुश नजर आए और उन्होनें अपनी इस खुशी को शब्दों में जाहिर करते हुए उस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की, तो आईए इस आर्टिकल में हम राहुल की इस पूरी बातचीत पर नजर डालते हैं..

Table of Contents

ऐसा होना निश्चित था- KL Rahul

KL Rahul

“मैरे ख्याल से यह होना निश्चित था क्योंकि जिस तरह हमने मैदान पर आसान-आसान कैच छोड़ी जो कि कभी भी आपको मैच जिताने में मदद नहीं करता है और इसीलिए हम जीत नहीं पाए, यह अंतर साफ तौर पर देखा जा सकता है जब पाटीदार बल्लेबाज कर रहा था और वैसे भी अगर आपके टॉप तीन बल्लेबाजों में से जब एक शतक लगा देता है तो आपको जीतने के मौके ज्यादा हो जाते हैं”

हम इस हार से काफी कुछ सीखेंगे- KL Rahul

KL Rahul

“हमने फिलडिंग खराब की लेकिन आरसीबी इसमें काफी बेहतर नजर आई, हम यहां से काफी कुछ सीख कर जाने वाले हैं, यह एक नई फ्रैंचाईज़ी है. हमने निश्चित तौर पर कई गलतियां भी की हैं और खैर यह हर टीम करती है, बस हमें कोशिश जारी रखनी चाहिए और हमें उम्मीद है हम अच्छी तरह वापसी करेंगे”

मोहसिन खान अगले साल और उभरेगा- KL Rahul

KL Rahul

“यह एक युवा टीम है और ये सभी गलतियों से ही सीखेंगे, अब घर वापस जाएंगे फिर कोशिश करेंगे और अगली बार बेहतर तरीके से वापसी करेंगे, मोहसिन ने अपनी काबिलियत को सबके सामने दिखा दिया है, वह जैसे-जैसे खेलेगा उसका आत्मविश्वास और बढ़ता रहेगा, और हमें उम्मीद है कि वह अपनी गति में और बढ़ोतरी करेगा, वह अगले सीजन में काफी नई काबिलियत लेकर आएगा”

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *