टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हार्दिक पांड्या हो या फिर विराट कोहली कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर चुके हैं. वहीं कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अभी अपनी डेटिंग फेज को एजॉय कर रहे हैं. चलिए आपको बताते है भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अक्सर अपने गर्लफ्रेंड के साथ नजर आते हैं.
ऋषभ पंत
उत्तराखंड में जन्मे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही सोनेट क्रिकेट एकेडमी में तारक सिंहा से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था. हालांकि अपनी इस ट्रेनिंग को खत्म करने के बाद जब यह खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में आया, तो उन्होंने अपने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए.
इतना ही नहीं खिलाड़ी ने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से लोगों के दिल में जगह बनाई और इसके बाद महज 3 साल के अंदर ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाया.
अगर बात ऋषभ पंत के लव लाइफ की करें, तो इनकी गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है. वह आईपीएल 2022 में भी ऋषभ पंत को सपोर्ट करने स्टेडियम में दिखी थी, वहीं ऋषभ पंत सोशल मीडिया में बहुत पहले ही ईशा नेगी को अपना प्यार बता चुके हैं.
ईशान किशन

बिहार की धरती पर पैदा हुए ईशान किशन उस समय चर्चा में आये थे, जब 2016 अंडर-19 विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी. आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद यह युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी कुछ मैच खेल चूका है.
ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया है. इनकी गर्लफ्रेंड मिस इंडिया 2017 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. साथ ही वह मिस इंडिया राजस्थान का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं और उन्होंने साल 2018 में मिस डीवा की प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. अदिति हुंडिया कई बार सोशल मीडिया के जरिये ईशान किशन को सपोर्ट करती हुई नजर आती है.
केएल राहुल

केएल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम का वह नाम है, जो अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के आगे कई दिग्गज गेंदबाज भी फीके पड़ जाते हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए साल 2010 के अंडर-19 विश्व कप में खेला था, इसके बाद उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में जगह मिल गई थी.
आज वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है. केएल राहुल की गर्लफ्रेंड सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी है. इन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है. अब दोनों ही सोशल मीडिया में अपने प्यार का इजहार खुलकर करते हैं.