IPL और PSL की तुलना करते हुए Mohammed Rizwan ने इस टी20 लीग को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने आईपीएल को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने बताया कि IPL नहीं बल्कि PSL सबसे बेहतर है।

दरअसल बता दें पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन का गुरुवार को ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने पिछले साल 2021 में PSL में फ्रेंचाइजी को पीएसएल खिताब जीता आया था। इस वक्त मोहम्मद रिजवान ने जो बयान दिया है वह काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। आईपीएल लीग 2008 में शुरू हुई थी। इसमें भारत सहित अन्य देशों के खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने तो कुछ और ही कह दिया मोहम्मद रिजवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,”हमको पता है कि PSL ने दुनिया को हैरान कर दिया है।

जब पीएसएल शुरू हुआ था तब लोग यही कह रहे थे कि यह कामयाब नहीं होगी लेकिन आज हमें खुद एक खिलाड़ी होने के नाते ऐसा महसूस हो रहा है कि पीएसएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है पीएसएल ने क्या धूम मचा दी है दुनिया में।”

दुनिया की सबसे कठिन लीग पीएसएल

मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने आगे बयान देते हुए कहा कि दुनिया के खिलाड़ी खेलते हैं और अगर उनसे पूछा जाए तो वह यही कहते हैं कि दुनिया की सबसे टफ लीग पाकिस्तान की है।

मोहम्मद ने कहा,

“इधर से कोई रिजर्व खिलाड़ी होता है तो वह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंच पर बैठता है। पाकिस्तान की बैकअप अगर मजबूत से मिल रही है तो इसमें पीएसएल का बहुत बड़ा योगदान है।”

बता दें आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और इसमें आठ टीमें खेलती थी लेकिन पिछले साल 10 टीमें खेलती हुई नजर आती हैं। 2022 में जीतने वाले को आईपीएल में 20 करोड़ रुपए इनाम राशि के तौर पर दी थी। वही पीएसएल 2022 में विजेता को 3 करोड़ 40 लाख रुपए मिले थे।

इसे भी पढ़ें-रोहित-विराट की वजह से विश्वकप 2023 में इन 3 युवा खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा मौका

 

 

- Advertisment -

Most Popular