Online Betting क्या है: अगर हम आपस में अपने दोस्तों या भाई-बहनों से पैसों में कोई शर्त लगाए, तो उसे जुआ (Betting) कहा जाता है. यह जुआ हम लालच या फिर अपने मनोरंजन के लिए खेलते हैं. दुनिया में हर इंसान को उसके पास जितना है, उसे ज्यादा की लालसा होती है, इसलिए हम कई बार अपने आसपास की दुनिया में जुआ (Betting) कर बैठते हैं.
हालांकि अगर हम इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ ही आपस में यह चीज कर रहे हैं, तो इसे ऑफलाइन जुआ (Offline Betting) कहा जाता है, लेकिन वर्तमान समय में एक शब्द बहुत ज्यादा प्रचलित है, जिसका नाम ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) है.
तो दोस्तों आज हम अपने इस ख़ास लेख में ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) नाम के इस शब्द के बारे में ही जानेंगे की आखिर ये शब्द क्या हैं और इसका मतलब क्या है.
ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) क्या है?
अगर हम जुआ (Betting) अपने घर पर ऑफिस में स्कूल-कॉलेज या अपने गली-मोहल्ले में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या जानने वालो के साथ आपस में पैसों की कोई भी शर्त लगा रहे हैं, तो उसे ऑफलाइन जुआ (Offline Betting) कहा जा रहा है.
ठीक उसी तरह हम अगर इंटरनेट पर अगर कोई दांव लगा रहे हैं और उसमें रिस्क लेकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो उसे ऑनलाइन बैटिंग कहा जाता है.
दरअसल, हम ऑनलाइन बैटिंग करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और पैसे कमाने के लालच में ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइटों पर अपना अकाउंट बनाकर, उसमे खेलना शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 में अकाउंट कैसे बनाए | Dream11 me account kaise Banaye
ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) पर कौन-कौन से गेम होते हैं
Online Betting में अगर हम पॉपुलर गेम की बात करे, तो सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिकेट हैं. जी हाँ दोस्तों हम सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट में वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Online Betting होती है.
हालांकी ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हैं. Online Betting में आप फूटबॉल, टेनिस, कबड्डी जैसे लोकप्रिय खेल भी खेल सकते हैं.
साथ ही ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) में आप कसीनो, ‘Teen Patti’ और ‘Rummy’ जैसे खेल भी खेल सकते हैं. कसीनो के ऑनलाइन बैटिंग में बहुत से पार्ट होते हैं जैसे Baccarat, Dice, Roulette, Blackjack ETC
भारत में ‘Teen Patti’ और ‘Rummy’ सबसे पॉपुलर ऑनलाइन गैंबलिंग गेम हैं. यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट मोड जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए अपने गेमिंग अकाउंट पर पैसे एड करते हैं और फिर दांव लगाना शुरू कर देते हैं.
Online Betting का इतिहास
जब से इंटरनेट आया है, तब से ही Online Betting हो रही हैं. हालांकि हमे Online Cricket Betting, 1990 से लोकप्रिय होते हुए देखने को मिली हैं. जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हुआ, वैसे-वैसे Online Betting भी फैलते लगा.
4G इंटरनेट आने के बाद ऑनलाइन बेटिंग का ट्रेंड बेहद ज़्यादा बढ़ गया. एक रिपोर्ट का अनुमान हैं कि भारत में लगभग 40% स्मार्टफोन यूजर ऑनलाइन बेटिंग करते हैं.
क्या ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) लीगल हैं
भारत में जुआ कानून कन्फ्यूज करने वाला है. इसकी वजह ये है कि कारण ‘स्किल गेम्स’ और ‘चांस गेम’ के बीच स्पष्ट अंतर है. भारतीय कानूनों के अनुसार चांस गेम पर सट्टेबाजी अवैध है जबकि स्किल के खेल पर दांव लगाना कानूनी है. अब यह तय कर पाना करना मुश्किल है कि कौनसा खेल किसी चांस का है या फिर स्किल की कैटेगरी में आता है.
Consolidated FDI Policy Circular 2015 के अनुसार, भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन लॉटरी, कसिनो में सट्टेबाजी अवैध है.
चूंकि भारत में कोई स्पष्ट कानून नहीं है, इसलिए ऑनलाइन बैटिंग websites अन्य देशों से भारत में अपनी वेबसाइट चलाती हैं. ये बात सत्य है कि ये ऑनलाइन वेबसाइट भारत में नियमों का उल्लंघन कर रही हैं.
भारत में सिर्फ 1 राज्य गोवा और एक केंद्र प्रशासित प्रदेश दमन और दीव को छोड़कर सभी राज्य में online betting अवैध है. जुआ अधिनियम, 1976 गोवा, दमन और दीव में सट्टेबाजी और जुआ की अनुमति देता है.
भारत में सबसे ज्यादा खेली जाने वाली Online Betting Websites की लिस्ट
https://extra.bet365.com/promotions/en
ऑनलाइन बेटिंग के फ़ायदे (Online Betting Advantages In Hindi)
- ऑनलाइन बैटिंग Sites का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद के दांव खुद लगा सकते हैं. इसमें दांव लगाने के लिए आपको किसी बुकी या एजेंट की ज़रूरत नहीं होती है. आप खुद का अकाउंट क्रिएट करके बेट लगाना शुरू कर सकते हैं.
- ऑनलाइन बैटिंग का एक फायदा यह है कि आप कभी भी और कहीं से भी अपना दांव लगा सकते हैं.
- बुकी या एजेंट पर निर्भर रहकर कई बार आपके पैसे उधार में फंस जाते हैं, लेकिन ऑनलाइन बैटिंग में आप जब चाहे अपने पैसे withdraw करके निकाल सकते हैं. इसमें उधारी में पैसा फंसने का संकट ना के बराबर है.
- अगर आप ऑफलाइन Betting कर रहे हो, तो ना चाहते हुए भी आपकी बातें आपके दोस्तों, रिश्तेदारों व आपके जानने वालो को पता चल जाती है, लेकिन ऑनलाइन बैटिंग में आप एक जगह अकाउंट बनाकर चुपचाप खेल सकते हैं और इससे दोस्तों, रिश्तेदारों व आपके जानने वालो को पता चलना काफी मुश्किल रहता है.
- Offline Betting में पुलिस का काफी डर रहता हैं और कई बार पुलिस वाले ऑफलाइन बेटिंग करने वालो को पकड़ लेते हैं, लेकिन Online Betting के लिए अब तक कोई सख्त कानून ना आने की वजह से इसमें खतरा काफी हद तक कम है.
ऑनलाइन बेटिंग के नुकसान (Online Betting Disadvantages In Hindi)
- ऑनलाइन बैटिंग की लत लग जाना पूरी तरह संभव है. अगर आप एक बार इसमें घुस गए, तो इससे बाहर निकल पाना फिर काफी मुश्किल हो जाता है.
- ऑनलाइन बैटिंग में बेट आप सिर्फ एक क्लिक से लगा लेते हैं और 24 घंटे आपकों उसमे कोई ना कोई खेल मिल जाते हैं, इसलिए आप अपना काफी ज्यादा समय उस पर नष्ट कर देते हैं.
- ऑनलाइन बैटिंग Fraud होने की वारदातें बढ़ रही हैं. कई गैर-लाइसेंस बेटिंग साइट्स हैं, जहां यूजर के साथ धोखाधड़ी की वारदाते हुई है.इसीलिए लाइसेंस प्राप्त वेबसाइट पर ही हमें Online Betting करनी चाहिए.
- ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग से ज़्यादा-से-ज़्यादा प्रॉफिट कमाने के चक्कर में, कई जुआरी कर्ज़दार बन जाते हैं, इसीलिए जुए में अधिक लालच उनके लिए एक बहुत बुरी बला बन जाता है.
- ऑनलाइन बैटिंग में अगर आप अपनी कमाई का 10% तक ही लगाएंगे, तब तक ही अच्छा है, लेकिन अगर आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा Online Betting में लगाना शुरू कर देंगे, तो आपके बर्बाद होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे.
FAQ :
Online Betting के लिए लीगल उम्र कितनी है?
Online Betting करने के लिए अधिकतर वेबसाइट में व्यक्ति की उम्र 18 से अधिक दी गई है.
सबसे अच्छी Online Betting वेबसाइट कौन सी हैं?
https://in.1xbet.com/
Online Betting भारत में लीगल है या नहीं?
भारत में जुआ कानून कन्फ्यूज करने वाला है. इसकी वजह ये है कि कारण ‘स्किल गेम्स’ और ‘चांस गेम’ के बीच स्पष्ट अंतर है. भारतीय कानूनों के अनुसार चांस गेम पर सट्टेबाजी अवैध है जबकि स्किल के खेल पर दांव लगाना कानूनी है.
फिर भी अगर इसका एक शब्द में उत्तर दिया जाए तो ”नही”
Online Betting करने में जेल हो सकती हैं?
Online Betting फिलहाल भारत में लीगल नहीं हैं, इसलिए क़ानूनी रूप से इसमें जेल भी जाना पड़ सकता है. अगर आप बिना किसी लाइसेंस वाली वेबसाइट पर Online Betting कर रहे हैं, तो
भारत के किस राज्य में Online Betting लीगल हैं?
गोवा
Online Betting में क्या फ्रॉड होता है?
अगर आप बिना किसी लाइसेंस वाली वेबसाइट पर Online Betting करेंगे, तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता हैं. हाल में ही Online Betting में कई फ्रॉड केस देखने को मिले हैं.
Online Betting से पैसा कमाया जा सकता हैं?
अगर आप अपने स्किल्स और अच्छी नॉलेज के साथ सेंसबली Online Betting करते हो, तो आप रियल में Online Betting से पैसे कमा सकता हो, लेकिन जो गेम आप Online Betting में खेल रहे हो और आपकों उसकी नॉलेज नहीं हैं, तो आप अपना नुकसान करवा सकते हो.
Online Betting में पैसे कैसे डाले?
कोई भी Online Betting वेबसाइट में जब आप अपना अकाउंट बनाएंगे, तो आपको एक जगह डिपोसिट का ऑप्शन दिखेगा, उस बटन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन पैसे अपने गेमिंग अकाउंट पर एड कर सकते हैं.
Online Betting में पैसे कैसे withdrawal करे?
हर Online Betting वेबसाइट पर withdrawal का ऑप्शन होता है, इसलिए आप वहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर और ifsc कोड डालकर अपने पैसे withdrawal कर सकते हो.
Online Betting में अकाउंट कैसे बनाए?
Online Betting में अकाउंट बनाना काफी इजी होता है. आप अपने नंबर या मेल से अकाउंट बना सकते हैं.