Harbhajan Singh: टी10 लीग क्रिकेट की सबसे छोटी फॉर्मेट मानी जाती है। इस लीग का आयोजन इन दिनों अबू धाबी में हो रहा है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय इस लीग में तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन मैदान पर कहर बरपा ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस समय 19वें मैच में दिल्ली बुल्स का सामना बांग्ला टाईगर से हो रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हरभजन सिंह के ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ढेर सारे रन बटोर लिए हैं ।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन
इस दौरान पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि हरभजन सिंह के तो पसीने ही छूट गए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हरभजन सिंह की जमकर पिटाई कर दी है।
दरअसल आपको बता दें पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने लगातार 2 गेंदों को बाउंड्री पार भेजा, जिसमे एक चौका और एक छक्का शामिल था। 30 गेंदों पर 83 रन इफ्तिखार ने अपनी पारी में बनाए, इस दौरान इफ्तिखार अहमद ने पांच चौके और 8 छक्के भी लगाए हैं। हरभजन सिंह ने अपने 2 ओवर में 19 रन खर्च किये, उनके दूसरे ओवर में इफ्तिखार अहमद ने 13 रन बटोर लिए थे।
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर
हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक शानदार मैच खेले हैं। हरभजन सिंह के लिए टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट बेहद ही शानदार रहा है ।
यह भारत के ऐसे दूसरे गेंदबाज निकले जिन्होंने टी20 क्रिकेट में ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं। वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 22 में गेंदबाज हैं 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में हरभजन सिंह शामिल हैं।
Read More-IPL 2023 में सबसे महंगा बिक सकता हैं ये खिलाड़ी, सभी 10 टीमें लगा सकती हैं इस ऑलराउंडर पर बोली