PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने की शर्मनाक हरकत, महिला कॉमेंटेटर को गले लग चुमने की कोशिश, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन बने हैं तब से आए दिन वे किसी न किसी विवादों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी BCCI के खिलाफ दिए गए बयान की वजह से तो कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन के बावजूद उसकी प्रशंसा रमीज के लिए विवाद का कारण बन जाती है.

महिला कॉमेंटेटर को जबरदस्ती गले लगते नजर आए रमीज राजा 

17 दिसंबर को ही रमीज राजा के PCB चेयरमैन पद से हटने की खबर आई थी. वहीं अब इसी बीच पाकिस्तान के चेयरमैन रमीज राजा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं.

दरअसल यह वीडियो पुराना हैं, लेकिन इस वीडियो में रमीज राजा एक महिला कॉममेंटेटर लिसा स्थालेकर को जबरदस्ती गले लगते हुए नजर आ रहे हैं.

इस दौरान रमीज राजा अपने होटों को लिसा स्थालेकर की बॉडी तक टच करा देते हैं. कहीं ना कहीं रमीज राजा की यह हरकत काफी शर्मनाक है. इस वीडियो को लेकर ट्रोलर्स रमीज राजा (Ramiz Raza) को जमकर ट्रोल कर रहे है।

यह भी पढ़ें: PHOTOS : ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

कुछ ऐसा रहा हैं रमीज राजा का क्रिकेट करियर 

रमीज राजा एक शानदार बल्लेबाज थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1984 से 1997 तक खेला. पाक के लिए रमीज ने 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 31.83 की औसत से 2,833 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं इसके अलावा उन्होंने 198 वनडे मैचों में 31.92 की औसत से 5841 रन बनाए हुए हैं. राजा ने वनडे में 9 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाक टीम के सदस्य रहे राजा ने विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद हर तरफ पाकिस्तानी टीम की आलोचना हो रही है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव हो सकते हैं. रमीज राजा को चेयरमैन की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है. अब उनकी जगह नजम सेठी को नया PCB अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: PHOTOS : भारतीय टीम की 4 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, देखें तस्वीरें

- Advertisment -

Most Popular