बांग्लादेश दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को मिला होता मौका, तो भारत 3-0 से जीतता वनडे सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच चट्टोग्राम में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। ज्ञात हो कि पहले दो मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल चुके हैं। अब टीम के पास अपनी लाज बचाने के लिए यह आखिरी मौका है।

लोगों ने भारतीय टीम के हार के बहुत सारे कारण दिए हैं, लेकिन इन सब में जो मुख्य कारण सामने उभर कर आ रहे हैं। उनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम से दूर रखना है। यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में शामिल कर लेते है, तो मैच कुछ अलग ही मोड़ पर होता।आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो अगर टीम में शामिल होते तो, शायद सीरीज अपने नाम करते हैं।

Rahul Tripathi होते तो रहते बेअसर

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर तो ले जाया गया, लेकिन उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। खेल खेलने के लिए उनको मैदान में नहीं उतारा गया।

ज्ञात हो कि आईपीएल 2022 के बाद से भारतीय टीम में उनको मौका तो मिल रहा है, लेकिन वह अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। आईपीएल के उन्होंने साल 2022 के 14 मैचों में 413 रन बनाए हैं।

आईपीएल के जरिए Rajat Patidar ने बनाई टीम में जगह

रजत पाटीदार (Rajat Patidar)का नाम दूसरे नंबर पर आता है, जो कि एक टूरिस्ट बनकर ही बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे हैं। उनको अभी तक टीम में खेलने के लिए नहीं उतारा गया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

जिसकी बदौलत उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन खेलने का अवसर उनको एक बार भी नहीं मिल रहा है। आईपीएल की वजह से रजत की निरंतर चर्चा हो रही है। उन्होंने आईपीएल के 12 मैचों में 404 रन हासिल किए।

Ishan Kishan का बेस्ट प्रदर्शन

लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का आता है, जिनको बांग्लादेश के दौरे पर तो ले जाया गया, लेकिन उनको नियमित तौर पर खेलने नहीं दिया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईशान ने वनडे सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर उनको टीम में बांग्लादेश के दौरे पर भी नियमित तौर पर अवसर दिया जाता, तो भारत के स्कोरबोर्ड का आंकड़ा कुछ और ही होता।

ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर के बारे में बात करना तो अभी तक उन्होंने 8 वनडे और 17 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका स्कोर वनडे में 245 रन और T20 में 502 रन है।

इसे भी पढ़ें-BAN vs IND: भारतीय टीम से रोहित-शमी और जडेजा हुए बाहर, इस प्रकार हैं भारत की नई टेस्ट टीम

- Advertisment -

Most Popular