आईपीएल खेलने से बैन हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, एक है मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) न केवल भारत की बल्कि अन्य देशो की भी पसंदीदा क्रिकेट लीग मानी जाती है। जिसका पहला सत्र वर्ष 2008 में खेला गया, टी-20 क्रिकेट की यह लीग विश्व भर में प्रसिद्ध है। वैसे भी अगर देखा जाए तो आईपीएल का हर सत्र एक नए रोमांच के साथ शुरू होता है। जिसका फैंस को बेसबरी से इंतजार रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल(IPL) के इतिहास में कई भारतीय खिलाड़ी मैच फिक्सिंग और गलत बरताव के चलते बैन भी हुए हैं. जिनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो वर्तमान समय में टीम इंडिया का हिस्सा है..

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे उन तीन भारतीये खिलाड़ियो के बारे में जिन्हे आईपीएल(IPL) से बैन किया जा चुका है और इनमें से एक खिलाड़ी मौजूदा समय में भारतीय टीम में शामिल..

एस. श्रीसंत 

आईपीएल खेलने से बैन हो चुके हैं ये 5 खिलाड़ी, एक है मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा 2

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत को आईपीएल (IPL) 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के चलते बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आजीवन के लिए क्रिकेट से बैन किया गया था। उस सत्र में श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इस प्रतिबंध के बाद श्रीसंत ने बीसीसीआई (BCCI) के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई भी लड़ी, जिसमें वह खुद को निर्दोष साबित करते रहे।

गौरतलब है कि, काफी तफ़तीश के बाद उन पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप सही साबित नही हो सका, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई (BCCI) को इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा गया था. लेकिन जब तक श्रीसंत अपने प्रतिबंध के 6 साल पुरे कर चुके थे, जिसके बाद उनके इस प्रतिबंध को घटा 7 वर्ष कर दिया गया. जो कि वर्ष 2020 सितम्बर में पुरा हुआ था।

प्रवीण तांबे

आईपीएल खेलने से बैन हो चुके हैं ये 5 खिलाड़ी, एक है मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा 3

महाराष्ट्र का यह गेंदबाज अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। 49 वर्षीय इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आईपीएल (IPL) 2020 से पहले प्रतिबंध लगाया था। दरअसल, प्रवीण तांबे ने बीसीसीआई (BCCI) के नियमो का उल्लंघन करते हुए 2018 में UAE में खेली गई टी-10 लीग में भाग लिया था।

बता दें कि, बोर्ड के नियम के तहत इस लीग में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकता है, जिसने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास ले लिया हो, क्योंकि प्रवीण तांबे उस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलते थे इसके बावजूद उन्होनें उस लीग में खेलना चाहा। जिसके बाद पिछले साल आईपीएल से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

रविंद्र जडेजा

IPL

इस लीस्ट में यह हैरान कर देने वाला नाम भी शामिल है. भारत की वर्तमान टीम की बात करें तो हरफनमौला खिलाड़ियो में रविंद्र जडेजा का नाम बहुत बड़ा माना जाता है। वह आईपीएल (IPL) में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शनों के लिए उतने ही चर्चित खिलाड़ी हैं जितने वह भारतीय टीम में हैं। साल 2009 के दौरान जडेजा को बोर्ड द्वारा आईपीएल (IPL) के एक सत्र के लिए बैन किया गया था। उस समय वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हुआ करते थे।

दरअसल, जडेजा पर आरोप था कि वह अन्य टीमो से अधिक वेतन के लिए संपर्क में रहते हैं जो कि एक बहुत बड़ा उल्लंघन था. जिसकी जानकारी मिलने पर उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स और बीसीसीआई द्वारा उन पर पुरे सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। फिलहाल मौजूदा समय में जडेजा सीएसके की टीम से आईपीएल (IPL) में खेलते हैं।

- Advertisment -

Most Popular