VIDEO: रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, जो बोला अगली गेंद पर वहीं हुआ, देखें वीडियो

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA ) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीता और सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

एक हद तक उनका यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ और गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को 152 रन पर आउट कर दिया। लेकिन इस मैच में कमेंट्री करते वक्त रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक ऐसी भविष्यवाणी की, जो कि एकदम सच साबित हो गईं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कमेंट्री के दौरान किया ऐलान

असल में, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टेस्ट के मैच में कमेंट्री कर रहे थे। तभी उन्होंने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी, जो थोड़ी देर बाद ही फिट बैठ गई। कमेंट्री के दौरान उन्होंन एक गेम पहले यह बात का अनुमान लगाया था कि मार्को जेनसन ऊपर हवा में शॉट खेलकर आउट हो जाएंगे। उन्होंने 40वें ओवर के दौरान कहा थी।

उन्होंने कहा,

”जानसेन इस गेंद पर ऊपर से हिट करने की कोशिश करेंगे।”

फिर कुछ हुआ ऐसा

पर इसके बाद कुछ ऐसा ही हो भी गया। जॉनसन ने आगे निकलकर हवा में तेजी शॉट मारा, लेकिन उनके बल्ले का कनेक्शन ठीक नहीं था। जिसका नतीजा यह हुआ कि शार्ट मिडविकेट पर खड़े ग्रीन ने उनके कैच को पकड़ा।

ज्ञात हो कि जॉनसन का विकेट नाथन लायन ने 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ही ले लिया। अब इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बहुत अच्छा खेला। आस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑल स्पिनर नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

जबकि कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलेंड ने दो-दो विकेट दर्ज किए। दक्षिण अफ्रीका मात्र 152 रन बनाकर अपनी पहली पारी में आउट हो गई।

 

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा सिक्सर किंग, मैदान पर गेंदबाजों के उड़ा देता है होश

- Advertisment -

Most Popular