शोएब अख्तर बोले, यह तेज गेंदबाज तोड़ सकता हैं उनके 161.3 kmph की स्पीड से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

PAK vs ENG: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आए दिन कुछ न कुछ बयान दिया करते हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में रहते हैं। इस समय इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह कल दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के पहले पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को एक सलाह दे दी है, जिसकी वजह से सभी लोग हैरान हैं।

उन्होंने अपनी सलाह में कहा कि यदि मार्क वुड 100 मिल प्रति घंटे तक पहुंचना चाहते हैं तो ट्रकों को खींचना चालू कर दें। इसी के साथ आपको बता दें कि साल 2023 के विश्वकप में शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद मारी थी। शोएब अख्तर 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा बाल का रिकॉर्ड रखते है।

अख्तर ने मार्क वुड की तारीफ की और बोला कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनका एक्शन बहुत अच्छा है यही वह गेंदबाज है जिसे देख ना वह पसंद करते हैं

शुरू करें ट्रक खींचना

शोएब अख्तर ने कहा कि

‘मार्क वुड अगर सोच रहे हैं कि वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये गलत है। अगर वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकना चाहते हैं तो उन्हें ट्रक खींचने शुरू करने होंगे। मैंने इतनी तेज गेंद फेंकने के लिए 26 गज की पिच बनाई और साथ ही गेंद को चार गुना भारी बनाया। इसके अलावा बहुत सी वेट ट्रेनिंग भी की।’

2003 में दिखाया गेंदबाजी में कमाल

अगर शोएब अख्तर के गेंदबाजी के बारे में बात करें, तो साल 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3kmph की गेंद डाली थी। मार्कस ट्रेसकॉथिक को उन्होंने यह गेंद डाली थी।

आपको बता दें कि मौजूदा दौर के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं. हाल ही में उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के समय किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा तेज गेंदबाजी की 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मार्क वुड गेंद फेंक चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-जब वीरेंद्र सहवाग ने भरे मैदान में शोएब अख्तर को बोला भिखारी

- Advertisment -

Most Popular