T10 लीग इस समय आबू धाबी में हो रहा है। जहां पर 23 वें मुकाबले में दिल्लीबुल्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की भिड़ंत हुई। 7 विकेट से स्ट्राइकर की टीम ने मैच को अपने नाम पर कर लिया। न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से मैच में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) भी खेल रहे थे, जहां बल्लेबाजों ने उनकी काफी धुनाई कर दी।
ज्ञात हो कि दिल्ली बुल्स ने इस मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी पहले की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 10 ओवर में छह विकेट की क्षति पर 112 रन हासिल किए। इसके जवाब में न्यूयॉर्क की टीम ने 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 113 रन हासिल किए।
गेंदबाजी में हुए पीछे
अबू धाबी टी10 लीग के 23 वें मुकाबले न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 7 विकेट से मात दी। न्यू यॉर्क की तरफ से बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टूअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) खेल रहे थे, जहां उनकी गेंदबाजी सिरे से फेल हो गई।
इस मुकाबले में स्टुअर्ट बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने 13.50 इकोनॉमी रेट से 27 रन लुटा दिए। फिलहाल इस दौरान उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए। बल्लेबाजी करने का उन्हें इस मैच में अवसर ही नहीं दिया गया और आखिर में पोलार्ड और आजम खान ने अपनी टीम को जीत हासिल करवाई।
भारतीय टीम छोड़ चुके हैं स्टुअर्ट
भारतीय टीम के लिए स्टुअर्ट बिन्नी अब नहीं खेलते हैं। उन्होंने 30 अगस्त 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। अपना टेस्ट डेब्यू और 1 साल 2014 में उन्होंने किया था। जबकि 2 साल 2015 में किया था, लेकिन वह 2016 के बाद कभी भी वो नहीं दिखाई दिए हैं।
भारत के लिए उन्होंने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मुकाबले के दौरान उन्होंने 194 , 230 और 35 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 3, 20 और 1 विकेट हासिल किए। ज्ञात हो कि वर्तमान में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) हैं।
इसे भी पढ़ें-BAN vs IND: बांग्लादेशी फैंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टीम से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी