babita ji | तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी का जीवन परिचय | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji biography

babita ji: सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को आज 11 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन इसे देखने के लिए आज भी दर्शकों में शुरुआत जैसी उत्सुकता देखने को मिलती है. इस शो की पॉपुलैरीटी इतनी जबर्दस्त है कि इसके सभी करेक्टर दुनियाभर में फेमस हो चुके हैं.

आज हम आपको ऐसी ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस शो की सबसे ज्यादा खूबसूरत अदाकारा बबीता जी (babita ji) है.

ये अपनी एक्टिंग से कई दीलो में राज करती है. इनकी एक्टिंग सभी लोगों को खूब भाती है. इस कलाकार का असली नाम, परिवार, करियर और इनकी जिन्दगी से जुड़े कई तथ्यों को जानते हैं.

मुनमुन दत्ता एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है. वह लंबे समय से चले आ रहे हिंदी सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर की भूमिका में है. उन्होने जी टीवी के शो 2004 में ‘हम सब बाराती’ से अभिनय की शुरुआत की है.

यह भी पढ़े : एंड टीवी के सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल’ के सभी कलाकारों का जीवन परिचय | ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ cast real name

बबीता जी का बचपन और परिवार | Babita ji’s childhood and family

tmkoc babita ji father, munmun datta with her father
Munmun Datta (Babita Ji) With Her Father

मुनमुन दत्ता बबिता जी (babita ji) का जन्म 28 सितम्बर 1987 को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में हुआ था. इनके माता पिता दोनों ही गायक कलाकार थे, इसलिए इन्होंने भी अपने परिवार की तरह गायकी की शिक्षा ली, लेकिन इनकी रूचि डॉक्टरी की पढ़ाई में थी. लेकिन किन्ही कारणों से इन्हें अपनी इच्छा छोड़नी पड़ी.

लम्बी बिमारी के चलते इनके पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद मुनमुन ने अपने परिवार की जिम्मेदारी खुद पर ले ली. अपने डॉक्टर बनने का सपना छोड़ इन्हें अभिनय को चुनना पड़ा.

बबीता जी की शिक्षा | Babita ji education

मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी (babita ji) की प्रारम्भिक पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल से हुई थी. इन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई यही से पूरी की थी. मुनमुन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही हौनहार बच्ची थी. पढ़ाई के साथ-साथ इन्होने स्कूल के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.

इनके अभिनय का पता स्कूल के कार्यक्रमों से ही चल गया था. इनके अभिनय की प्रसंशा टीचर, अभिभावक और सहपाठी सभी लोग करते थे. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ये अपनी आगे की पढाई के लिये मुम्बई आ गयी थी. जहां मुम्बई विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया.

इस विश्वविद्यालय से मुनमुन ने ग्रेजुएशन पूरा किया और मास्टर ऑफ़ आर्टस की डिग्री हासिल की थी. पढ़ाई के साथ-साथ इन्होने कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी किया.

बबीता जी का अफेयर और बॉयफ्रेंड | Babita ji affair and boyfriend

babita ji
Tmkoc बबिता जी (babita ji)

मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी (babita ji) का अफेयर अभिनेता अरमान कोहली के साथ रह चूका है, लेकिन अरमान के गुस्सैल स्वभाव के कारण इन दोनों का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया था. 2008 से चले इनके अफेयर में वेलेंटाइन डे वाले दिन इन दोनों की लड़ाई हो गयी थी. ये लड़ाई इतनी बड़ गई थी कि अरमान ने मुनमुन पर हाथ छोड़ दिया.

जिस वजह से इस अभिनेत्री ने अरमान की पुलीस रिपोर्ट कर दी अरमान को अपने व्यवहार की वजह से जेल जाना पड़ा और जुर्माना भी भरना पड़ा था. इस दिन के बाद इनका अफेयर टूट गया था. आज भी मुनमुन सिंगल है और अपनी लाइफ में बहुत ही ज्यादा खुश भी है.

TMKOC Facts: सीरियल के इन सभी कलाकारों का हैं आपस में रिश्ता

बबीता जी करियर | babita ji career

बबीता जी (babita ji) ने मुम्बई से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे से फैशन डिजाईनर का कोर्स किया था और मॉडलिंग भी की थी.

इनकी मॉडलिंग की कई तस्वीरे शोज के प्रोडयूसरों को काफी पसंद आयी थी, जिस वजह से इन्हें अभिनय के लिए ज्यादा संघर्ष नही करना पड़ा. अपने करियर में इन्हें कई सीरियलों में काम करने का मौका मिला है.

मुनमुन ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के हास्य शो ‘हम सब बाराती’ सीरियल से की थी. इसका प्रसारण 4 अप्रैल 2004 से रविवार से बुधवार रात 8 बजे किया जाता था. इसका निर्माण और निर्देशन संजय छेलन द्वारा किया गया था.

मुनमुन इस शो में मीठी के किरदार में नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस धारावाहिक में इनके साथ दिलीप जोशी (जेठालाल) और टिकू तलसानिया जैसे बड़े कलाकारों ने भी काम किया है.

इस सीरियल के साथ ही मुनमुन (babita ji) ने 2001 से 2005 तक स्टार प्लस के शो ‘कसौटी जिन्दगी की’ में भी काम किया है.

बबीता जी की फिल्मे | Babita ji films

सबकी चहिती बबीता जी (babita ji) अपने करियर में कई फिल्मे भी कर चुकी है. इनकी सबसे पहली फिल्म थी. डायरेक्टर, अभिनेता, डांसर और साऊथ स्टार कमल हसन की 2005 में आई फिल्म ‘मुम्बई एक्सप्रेस’ जिसे सिंगीटम श्रीनिवास राव ने डायरेक्ट किया था. मुनमुन इस फिल्म को कर चुकी है.

इस फिल्म के अलावा इन्होने 2006 में आयी फिल्म हौलिडे जिसे डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी अभिनेत्री पूजा भट्ट ने डायरेक्ट किया था. बबीता जी (babita ji) इस फिल्म में भी नजर आ चुकी है.

2015 में आयी फिल्म ‘ढींचक एक्सप्रेस’ में भी नजर आ चुकी है. लेकिन इन्हें असली पहचान सब टीवी के सुपरहिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली थी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का करेक्टर |Babita ji’s character in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

मुनमुन दत्ता को असली पहचान सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली थी. 2008 से शुरू हुए इस शो में मुनमुन दत्ता वर्तमान समय में भी अभिनय कर रही है. इस शो ये में सबसे ज्यादा सुंदर, फिट, मॉडल और एज्युकेट महिला है.

इस शो में मुनमुन का नाम बबीता जी (babita ji) है. जो शादीशुदा है. इनके पति कृष्णन अय्यर (तनुज महाशब्दे) है. अय्यर भाई पेशे से सायंटिस्ट है और रूप रंग में बहुत ज्यादा काले रंग के है. लेकिन इनकी पत्नी बबीता जी बहुत ही ज्यादा सुंदर है. जिस वजह से सोसायटी के जेठालाल इन पर फिदा है.

अय्यर भाई साऊथ से और इनकी पत्नी बबीता अय्यर कोलकाता से है. दोनों में बहुत अंतर होने के बावजूद इन दोनों की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है. इसमें होने वाली हास्य घटनाएँ सभी लोगों का मनोरंजन खूब करती है.

ज्यादातर जेठालाल की कोमेडी को खूब पसंद किया जाता है. ये अपने एकतरफा प्यार और पसंद से बबीता जी के बारे में जो भी सोचते या करते है. वो सभी हरकते दर्शकों को खूब हँसाती है. जेठालाल की हरकतों से अय्यर भाई बहुत ही चिढ़ जाते है. इनकी चिढ़ और जेठालाल की हरकते दर्शकों को हंसी के ढहाके लगाने में मजबूर कर देते है.

बबीता जी से जुड़े विवाद | Controversy related to Babita ji

बबीता जी (babita ji) इस शो से कई बार निकाली भी जा चुकी है. दरअसल इन्हें फिजिकल टच बिलकुल भी पसंद नही है. शूटिंग में अगर कोई भी ऐसा सीन आता है तो मुनमुन चिढ़ जाती है. इसके चलते कई बार शो के डायरेक्टर इन्हें शो से निकाल चुके है. फिर भी ये अपनी बात पर अड़ी रहती है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में इनके पति कृष्णन अय्यर सांवले रंग के है. खुद का रंग गोरा होने पर पहले मुनमुन को उनके साथ काम करने में आपति थी. लेकिन कई समझौतों के बाद इन्होंने इस करेक्टर को किया है.

बबीता जी (babita ji) के नखरे यहाँ पर भी खत्म नहीं होते है. एक बार सीरियल में शॉट होली खेलने का था. जिसमे सभी लोग एक दुसरे को रंग लगाते हुए नजर आते है. लेकिन मुनमुन ने साफ़ मना कर दिया कि कोई भी उन्हें रंग लगाने पर छुएगा नही.

मुनमुन की इस बात से चिढ़कर उन्हें सबक सिखाने के लिए शो के मेकर्स उन्हें शो के कई एपिसोड से बाहर भी कर चुके है.

बबीता जी से जुड़ी अन्य बातें | Other things related to Babita ji

babita ji
babita ji

मुनमुन दत्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता है. वो बाल शिक्षा की समर्थक भी है. बबिता जी (babita ji) ने अपने घर में काम करने वाली मेड की बेटी की शिक्षा के लिए भी कई काम किये है.

इसके साथ ही वो स्ट्रीट डॉग के लिए भी काम करती है. क्योकि इन्हें पशुओ से बहुत प्यार है. अभिनय के साथ-साथ इन्हें डांसिंग का भी बहुत शौक है. ये एक अच्छी डांसर है और कई म्यूजिक विडिओ में भी नजर आ चुकी है.

इसके अलावा इन्हें घूमना-फिरना और नई-नई जगह देखना बहुत ही पसंद है. ये यात्रा के बारे में बहुत ही भावुक है. ये दुनिया के हर हिस्से को देखना चाहती है.

मुनमुन दत्ता के पसंदीदा क्रिकेटर रोहित शर्मा है. इन्हें फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, माधुरी दिक्षित और रानी मुखर्जी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना बहुत पसंद है. बबीता जी जितनी खूबसूरत खुद है. उन्हें वैसे ही रंग भी बहुत पसंद है. इन्हें सफेद, नीला और कला रंग काफी पसंद है.

यह भी पढ़े : वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज | Most runs ODI in hindi | ODI me sabse jyada run banane wale ballebaj

बबिता जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Interesting facts about Babita ji

  • बबीता जी रियल लाइफ में डॉक्टर भी बनना चाहती थी. इन्हें पढ़ाई में भी बहुत ही रूचि है. इन्होने अंग्रेजी भाषा में महारत हासील की है.
  • मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी (babita ji) तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से पहले दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ ‘हम सब बाराती’ में भी काम कर चुकी है.
  • मुनमुन दत्ता जितनी मॉडल और फेमस है. लेकिन रियल लाइफ में सोशल अकाउंट से दूर रहती है. कई लोग उनकी खूबसूरती के इतने दीवाने हैं कि उनकी सुन्दरता का फायदा उठाकर मोबाईल के नये एप टिक टॉक में इनके नाम का फेक अकाउंट बनाकर लोगो को गुमराह कर रहे थे.
  • इस बात का पता चलते ही तुरंत मुनमुन ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया कि ऐसी कोई भी घटना का शिकार मत होना. जब भी मै इस एप पर कोई भी अकाउंट बनाउंगी, तो सबसे पहले आप सभी से शेयर जरुर करूंगी. तब तक आप सभी सतर्क रहेगे.
  • मुनमुन दत्ता (बबीता जी) को अपनी खूबसूरती में थोड़ा घमंड भी है. कई बार सीरियल में बने इनके पति कृष्णन अय्यर के रंग को लेकर मुनमुन अपने करेक्टर को मना भी कर चुकी है.
- Advertisment -

Most Popular