Shikhar Dhawan Birthday: ‘गब्बर’ के साथ ईशान किशन ने की मस्ती तो रोहित - विराट रहे बर्थडे से दूर, वायरल हो रहा वीडियो

भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का 5 दिसंबर को जन्मदिन था। वह 37 साल के हो गए हैं । उनके जन्मदिन पर भारतीय टीम के सभी साथियों ने उनका जन्मदिन बहुत ही धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट किया। जिसका एक वीडियो भी खुद शिखर धवन (Shikhar Dhawan Birthday) ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब उनके बर्थडे का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है।

हार के बाद धवन ने मनाया जन्मदिन

बांग्लादेश के हाथों हार मिलने के बाद भारतीय टीम बहुत निराश थी, जिसके बाद उनके पास खुशी का मौका आया और वह मौका था शिखर धवन के बर्थडे का। इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए सभी खिलाड़ियों ने प्लानिंग की और खिलाड़ी का बर्थडे मनाया गया।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट


इस बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिखर धवन कोच राहुल द्रविड़ के साथ सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में केक काट रहे हैं और अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन में लिखा कि टीम इंडिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन।’

रोहित शर्मा और विराट कोहली दिखे वीडियो से आउट

लोगों ने भी उनका यह वीडियो बहुत पसंद किया और लगातार उनके इस वीडियो को देखकर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर आपको दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, द्रविड़, वाशिंगटन सुंदर के साथ-साथ केएल राहुल भी नजर आए। जैसे ही धवन ने केक काटा तो राहुल द्रविड़ की तालियां बजना शुरू हो गई।

इन लोगों ने धवन को बधाइयां भी दी। चाहर ने उनके चेहरे पर केक भी लगाया। इस दौरान ईशान किशन काफी मस्ती भरे अंदाज में थे, फिलहाल इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं दिखाई दिए।

धवन का करियर

धवन के बर्थडे के मौके पर यदि उनके क्रिकेट करियर के बारे में व्याख्या जाए तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40. 61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं । अपने 165 वनडे मैच में उन्होंने 6782 रन बनाए हैं।

T20I के 68 मैचों में शिखर धवन ने 1759 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 27.92 का रहा। धवन ने आईपीएल के 206 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6243 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें-Rahul Dravid की कोचिंग में भारतीय टीम का डूब रही लुटिया, इन 3 दिग्गजों में से बना देना चाहिए टीम इंडिया का नया कोच

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *