5 भारतीय क्रिकेटर जिनका शादी के बाद भी रहा अफेयर, 2 रह चुके टीम इंडिया के कप्तान

भारतीय क्रिकेटर जितना मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहते हैं, उतने ही वह मैदान के बाहर भी अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कई बार भारतीय क्रिकेटर मैदान के बाहर कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचता है.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में उन 5 भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका शादी के बाद भी अफेयर रहा था. अपने अफेयर की वजह से वह कहीं ना कहीं इन भारतीय क्रिकेटरों की छवि को नुकसान पहुंचा था.

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

हैदराबादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की दो शादियों के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे. उन्होंने पहले नौरीन से शादी की थी, जिनके साथ उनके दो बेटे थे, लेकिन बाद में, उनका अफेयर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिलजानी से चल गया. 1996 में अभिनेत्री संगीता बिलजानी से शादी करने की चक्कर में वह अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे.

संगीता बिजलानी त्रिदेव, जुर्म, हथियार जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी है. अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म अजहर पर भी संगीता और इस भारतीय क्रिकेटर की केम्स्त्री दिखाई गई है. अजहरुद्दीन 90 के दशक में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

सौरव गांगुली

sourav ganguly

सौरव गांगुली का भी शादी के बाद अफेयर रहा है. दरअसल, उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा से प्यार हो गया था. नगमा और सौरव गांगुली की मुलाकात 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. नगमा से मुलाकात होने के दो साल पहले 1997 में उन्होंने नामी डांसर डोना से शादी की थी.

नगमा और सौरव गांगुली का यह रिश्ता इस कदर मीडिया की सुर्खियों में छाया कि पूर्व क्रिकेटर की शादी तक दांव पर लग गई. डोना ने तो सौरव गांगुली को तलाक देने का फैसला कर लिया था, लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने बहुत ही समझदारी से काम लिया और नगमा से दूरी बना ली. सौरव गांगुली ने काफी लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की हुई है.

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर दूसरी लड़कियों से नाजायज संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया था. शमी की पत्नी हसीन जहां का कहना था कि उनके पति का अफेयर पाकिस्तानी मॉडल अलिश्बा से चल रहा है. हसीन जहां ने अन्य महिलाओं के साथ मोहम्मद शमी की बातचीत के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में पोस्ट भी किये

दरअसल, अलिश्बा ने शमी को उनके पेज पर मैसेज करने का फैसला किया, शमी ने अलिश्बा के मैसेज का जवाब दिया और इसके बाद से दोनों दोस्त बन गए. मोहम्मद शमी पर आरोप लगने के बाद भारतीय चैनलों को खुद अलिश्बा ने इंटरव्यू भी दिए थे. अपने इंटरव्यू में उन्होंने खुद को शमी का फैन और एक अच्छा दोस्त बताया था.

जवागल श्रीनाथ

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने साल 1999 में पहले ज्योत्सना से शादी की थी. हालांकि शादी के बाद उनका अफेयर माधवी पतरावली नामक पत्रकार से चल गया. साल 2008 में माधवी से शादी करने के चलते जवागल श्रीनाथ ने ज्योत्सना को तलाक दे दिया.

जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट व 229 वनडे मैचों में कुल 315 विकेट हासिल किये हुए हैं.

विनोद कांबली

विनोद कांबली भी शादीशुदा रहते हुए अफेयर में रह चुके हैं. दरअसल, 1998 में विनोद कांबली ने नोएला लुईस से शादी की थी, लेकिन बाद में नोएला को विनोद कांबली ने तलाक दिया और एंड्रिया से शादी कर ली थी. विनोद कांबली का नोएला के साथ तलाक इस वजह से हुआ, क्योंकि विनोद कांबली का अफेयर एंड्रिया के साथ चल रहा था.

विनोद कांबली ने भारत के लिए खेले 17 टेस्ट मैचों में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए हुए हैं. वहीं 104 वनडे में उन्होंने 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए हुए हैं.

- Advertisment -

Most Popular