IPL MAN OF THE TOURNAMENT: आईपीएल में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बनना हर खिलाड़ी का सपना होता है. हालांकि 200-220 खिलाड़ियों में कोई एक ऐसा होता है, जो यह खिताब को अपने नाम कर पाता है. आईपीएल का मोस्ट वैल्युबल प्लेयर बनने के लिए आपकों अपना 200% देना पड़ता है और ऐसा कारनामा कुछ प्रतिभावान चुनिंदा खिलाड़ी ही कर पाते हैं.
11 बार जहां विदेशी खिलाड़ी ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) का खिताब जीते हैं, वहीं 3 बार भारतीय खिलाड़ियों ने यह बेहतरीन खिताब जीता है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने इस लोकप्रिय टी-20 लीग में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता है.
(IPL MAN OF THE TOURNAMENT) आईपीएल 2008- शेन वॉटसन
शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक रहे हैं, उन्होंने हमेशा से ही आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है. इस लोकप्रिय टी-20 लीग के पहले सीजन में शेन वॉटसन ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था और ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) का खिताब जीत लिया था.
शेन वॉटसन ने आईपीएल 2008 में 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने बल्ले के साथ 47.20 की औसत व 151.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 472 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी से 7.07 की बेहतरीन इकोनॉमी से कुल 17 विकेट हासिल किये थे. शेन वॉटसन के प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीत लिया था.
आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की टीम सबसे निचले 8वें स्थान पर रही थी, लेकिन साल 2009 में अपनी कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के दम पर एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को चैंपियन बना दिया था. गिलक्रिस्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) चुना गया था.
एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए आईपीएल 2009 में कुल 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 495 रन बना डाले थे, साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए थे. वह इस सीजन मैथ्यू हेडन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
आईपीएल 2010- सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह इस सीजन ऑरेंज कैप के विजेता बने थे. सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के इस तीसरे सत्र में कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.53 की बेहतरीन औसत और 132.61 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बना डाले थे. सचिन के बल्ले से इस सीजन पांच अर्धशतक निकले थे.
फिलहाल मास्टर ब्लास्टर आईपीएल में बतौर मेंटोर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. साथ ही आपकों बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने कुल 78 मैच खेले हुए हैं, जिसमे उन्होंने 34.83 की औसत से कुल 2334 रन बनाए हुए हैं.
आईपीएल 2011- क्रिस गेल
आईपीएल 2011 में क्रिस गेल आरसीबी के लिए खेल रहे थे और उन्होंने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्स बना डाले थे. उन्होंने आईपीएल 2011 में 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 67.55 की बेहतरीन औसत और 183.13 के अच्छे स्ट्राइक रेट से कुल 608 रन बनाए थे.
क्रिस गेल ने 2 शतक और 3 अर्धशतक इस आईपीएल में बना डाले थे. 608 रनों के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप का खिताब भी जीता था, साथ ही युनिवर्सल बॉस के इन शानदार आंकड़ो को देखने के बाद आयोजकों के पास ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
सुनील नारायण साल 2012 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे थे और उन्होंने इस सीजन अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया था. अपने पहले ही सीजन में सुनील नारायण की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि उन्हें ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) के ख़िताब से नवाजा गया.
अगर सुनील नारायण के आईपीएल 2012 के आंकड़ो की बात करें, तो उन्होंने 12 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 13.50 की शानदार गेंदबाजी औसत से कुल 24 विकेट हासिल किये थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.47 का रहा था. उन्होंने इस सीजन एक फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था.
आईपीएल 2013- शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने आईपीएल 2008 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) ख़िताब जीता था, इसके कुछ साल बाद एक बार फिर उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ. दरअसल आईपीएल 2013 में भी शेन वॉटसन ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ धमाल मचाया था.
उन्होंने इस सीजन कुल 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 38.78 की औसत व 142.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 543 रन बनाए थे. शेन वॉटसन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक इस सीजन लगाए थे, साथ ही उन्होंने 7.15 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 13 विकेट हासिल किये थे.
आईपीएल 2014- ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल में सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बना पाई है और वह सीजन साल 2014 का था. दरअसल इस सीजन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला था. शानदार बल्लेबाजी के लिए मैक्सवेल को ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) के ख़िताब से नवाजा गया था.
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2014 में पंजाब के लिए 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 34.50 की औसत से 552 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.75 का रहा था, मैक्सवेल के बल्ले से इस सीजन 4 अर्धशतक निकले थे. साथ ही उनके बल्ले से इस सीजन 48 चौके और 36 छक्के निकले थे.
(IPL MAN OF THE TOURNAMENT) आईपीएल 2015- आंद्रे रसेल
साल 2015 के आईपीएल में आंद्रे रसेल कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे थे और उन्होंने इस सीजन अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) का खिताब जीत लिया था. इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने जहां 13 मैचों में बल्ले के साथ 36.22 की औसत व 192.89 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 326 रन बनाए थे.
वहीं गेंदबाजी में 7.96 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 14 विकेट हासिल किये थे. इस सीजन के बाद से आंद्रे रसेल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं.
आईपीएल 2016- विराट कोहली
आईपीएल 2016 के सीजन में विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसे देख हर कोई क्रिकेट प्रेमी हैरान था. दरअसल, उन्होंने इस सीजन 4 शतक बना डाले थे. इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें इस सीजन ऑरेंज कैप भी मिली और साथ ही उन्हें ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के ख़िताब से नावाजा गया.
इस सीजन विराट कोहली ने 16 मैच खेले थे और 81.08 की शानदार औसत के साथ 973 रन बना डाले थे. इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 152.03 का रहा था. साथ ही आपकों बता दें कि इन्होने 83 चौके और 38 छक्के साल 2016 के आईपीएल में लगाए थे. विराट कोहली की ही बल्लेबाजी का नतीजा था कि आरसीबी उस सीजन उपविजेता रही थी.
आईपीएल 2017- बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स को आईपीएल 2017 की नीलामी में पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा था. हालांकि स्टोक्स ने मिली रकम के साथ न्याय किया और बल्ले व गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करके ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) का खिताब जीत लिया था.
अगर आईपीएल 2017 में बेन स्टोक्स के आंकड़ो की बात करें, तो उन्होंने 12 मैचों में 31.6 की औसत व 142.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 316 रन बनाए थे. इस दौरान इन्होने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. गेंदबाजी में भी इन्होने 7.18 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से कुल 12 विकेट हासिल किये थे.
आईपीएल 2018- सुनील नारायण
सुनील नारायण 2012 के बाद 2018 में भी ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बन गये थे. हालांकि 2012 में तो सिर्फ उन्होंने यह ख़िताब अपनी गेंदबाजी के दम पर जीता था, लेकिन साल 2018 के सीजन में उन्होंने यह ख़िताब अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता.
जी हां, उन्होंने इस सीजन बल्ले के साथ जहां 16 मैचों में 22.31 की औसत व 189.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 357 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार अर्धशतक भी निकले थे. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में 7.65 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से कुल 17 विकेट हासिल किये थे.
आईपीएल 2019- आंद्रे रसेल
साल 2019 का आईपीएल आंद्रे रसेल के शानदार प्रदर्शन के लिए याद रखा जाता है. उन्होंने इस सीजन बल्ले के साथ कई बेहतरीन पारियां खेली, वहीं गेंदबाजी से भी अपना जलवा बिखेरा. दोनों ही विभागों में अच्छे प्रदर्शन के लिए 2015 के बाद 2019 में भी आंद्रे रसेल को ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) के खिताब से नवाजा गया.
अगर इस सीजन आंद्रे रसेल के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने बल्ले के साथ 14 मैचों में 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए, इस दौरान इनका 204.81 का हैरान करने वाला स्ट्राइक रेट रहा था. गेंदबाजी में उन्होंने 26.09 की औसत से कुल 11 विकेट हासिल किये थे.
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे और उन्होंने इस सीजन अपनी अच्छी गेंदबाजी और निचले क्रम में कुछ उपयोगी पारी के दम पर ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) का खिताब हासिल कर लिया था.
जोफ्रा आर्चर ने साल 2020 में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6.55 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट हासिल किये. वैसे तो हर सीजन उनकी गेंदबाजी का कोई जवाब बल्लेबाजों के पास नहीं होता है. हालांकि इस सीजन जोफ्रा अपनी तेज गति की गेंदों के साथ और ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे थे.
आईपीएल 2021 – हर्षल पटेल
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल के 14वें सत्र में कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 14.34 की औसत व 8.14 के इकोनॉमी रेट से कुल 32 विकेट हासिल किये थे. एक फाइव विकेट हॉल हासिल करने में भी हर्षल इस सीजन कामयाब रहे थे.
बेहतरीन गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल को आईपीएल 2021 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ (IPL MAN OF THE TOURNAMENT) चुना गया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल को भारत के लिए भी डेब्यू करने का मौका मिला, साथ ही आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें आरसीबी की टीम ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है.
आईपीएल 2022 – जोस बटलर
जोस बटलर को आईपीएल 2022 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ खिलाड़ी चुना गया था. दरअसल, उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 57.53 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 863 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 बेहतरीन शतक भी अपनी टीम के लिए लगाए थे और राजस्थान को आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंचाया था.