जार्वो 69
जार्वो 69

भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस टेस्ट सीरीज के दौरान एक नाम चर्चा में बना रहा और यह नाम ‘जार्वो 69’ का है. यह व्यक्ति पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मैदान के अंदर घुस आया था. इसके बाद लीड्स में भी यह व्यक्ति मैदान के अंदर घुस आया था.

लंदन के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी जार्वो नाम का यह फैन मैदान में घुस आया. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में ‘जार्वो 69’ नाम के इस व्यक्ति की 10 रोचक बातों के बारे में ही बताएंगे.

यह भी पढ़ें : आईपीएल से जुड़ी 50 रोचक बातें | Interesting IPL facts in hindi

आइए डालते हैं ‘जार्वो 69’ के 10 रोचक बातों पर एक नजर :

जार्वो 69
जार्वो 69

1. जार्वो का पूरा नाम डेनियल जार्विस है और यह इंग्लैंड के ही मूल नागरिक है.

2. ‘जार्वो 69’ नाम का यह व्यक्ति भारतीय टीम का एक बहुत बड़ा प्रशंसक है. अपने एक इंटरव्यू में इन्होने कहा था कि यह मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के फैन है.

3. जार्वो एक बहुत बड़े youtuber है, जिनके करीब एक लाख 27 हजार सब्सक्राइबर है.

4. जार्वो के youtube चैनल का नाम Jarvo69 aka BMWJarvo है.

5. ‘जार्वो 69’ के फेमस होने के बाद उनके इन्स्टाग्राम में फॉलोवर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल उनके करीब 25 हजार तक फॉलोवर हो गए हैं, जिसमे से 15 हजार फॉलोवर पिछले 15 दिनों में आए हैं.

जार्वो 69
जार्वो 69

6. ‘जार्वो 69’ नाम का यह व्यक्ति प्रैंक स्पेशलिस्ट है, यह अपने youtube चैनल के लिए वीडियो बनाने के चलते कुछ ना कुछ प्रैंक करता रहता है.

यह भी पढ़ें : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के गोली का जीवन परिचय | Biography of TMKOC Goli in hindi

7. ‘जार्वो 69’ नाम का यह व्यक्ति रियो ओलंपिक 2016 में स्विमिंग कम्पीटीशन में प्रैंक कर चूका है. वहां भी इसे सुरक्षाकर्मीयों ने पकड़कर बाहर कर दिया था.

8. जार्वो एक फिल्ममेकर और कॉमेडियन भी है.

9. इंटरव्यू में कह चुके अगर भारत-इंग्लैंड का विश्व कप फाइनल होगा, तो वह भारत को सपोर्ट करेंगे.

10. आजतक नहीं देखा भारत, लेकिन जल्द ही घुमने आना चाहते हैं इंडिया

यह भी पढ़ें : https://cricketdukan.com/three-players-played-for-more-than-5-teams-in-ipl/