WWE news in hindi
WWE news in hindi

WWE news in hindi : WWE पूरे विश्व में देखी जाती है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है. भारत में भी डब्लू डब्लू ई का क्रेज सालों से बना हुआ है. बच्चे, बूढ़े या महिला हर वर्ग के लोग इसे खूब पसंद करते हैं. युवाओं में, तो इसका खुमार देखते ही बनता है.

WWE रेसलर्स अपनी जान जोखिम में डालकर रिंग में बेहद खतरनाक मुव्स का इस्तेमाल करते हैं, जो दर्शकों को काफी भाता है. अलग-अलग रेसलर्स भिन्न-भिन्न तरीके के मुव्स का इस्तेमाल करता है, जिससे वह WWE के फैंस का दिल जीत लेता है.

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में WWE से जुड़ी सभी अहम जानकारियां देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसमें हम आपकों WWE के इतिहास से लेकर उसके रेसलर्स, पदधिकारियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

यह भी पढ़े : babita ji | तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी का जीवन परिचय | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji biography

WWE क्या है? | What is WWE in hindi 

WWE news in hindi : WWE एक व्यवसाय करने वाली, खेल मनोरंजन करने वाली कंपनी है, जो पेशेवर कुश्ती उद्योग में है. कंपनी के राजस्व का बड़ा भाग प्रसारण अधिकार से आता है.

कुछ लोगो को लगता है कि WWE पूरी तरह से नकली है, लेकिन ऐसा नहीं है. रेसलर्स रियल में लड़ते है, लेकिन उनकी जीत हार पहले ही फिक्स होती है. चीजें स्क्रिप्टेड जरुर होती है, लेकिन रेसलर्स के मूव और उनकी फाइट नकली नहीं होती है.

कई बार रेसलर्स अपने मुव्स के जरिये विपक्षी रेसलर को चोटिल भी कर बैठते हैं और कई महीनों व सालों तक उस रेसलर को चोट के चलते कंपनी से बाहर रहना पड़ता है.

WWE का इतिहास ? | History of WWE in hindi 

 WWE news in hindi
WWE news in hindi

WWE news in hindi : WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की स्थापना मूल रूप से 1952 में जेस मैकमोहन द्वारा की गई थी. तब इसे कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन (CWF) के नाम से जाना जाता था.

उनकी मृत्यु के बाद, उनका दूसरा बेटा, विन्सेंट जे मैकमोहन को यह कारोबार विरासत में मिला और 1963 में इसका नाम बदलकर वर्ल्ड वाइड रेसलिंग फेडरेशन (WWWF) कर दिया गया. उनके बेटे विन्सेन्ट के मैकमोहन ने 1971 में कंपनी का नियंत्रण पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया.

मार्च 1979 में, उन्होंने संगठन का नाम बदलकर वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF) रख दिया. विंसेंट के मैकमोहन ने 1980 में टाइटन स्पोर्ट्स की स्थापना की और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के ट्रेडमार्क को लागू किया.

2002 में WWF के शुरुआती दिनों में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फाउंडेशन द्वारा लाया गया मुकदमा हारने के बाद कंपनी ने अपना नाम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में बदल दिया. 06 मई, 2002 से इस कंपनी को अधिकारिक तौर पर WWE के नाम से पहचाना जाता है.

कौन है WWE का मालिक? | Who is the owner of WWE in hindi 

Vince McMahon
Vince McMahon

WWE news in hindi : विंस मैकमैहन कंपनी के सबसे बडे हिस्से के मालिक हैं और वो कंपनी के चेयरमैन और सीईओ भी हैं. उनकी पत्नी लिंडा मैकमैहन भी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer)(CEO) रह चुकी हैं.

इन दोनों के बच्चों शेन मैकमैहन और स्टेफनी मैकमैहन की भी कंपनी में हिस्सेदारी है. पूरा मैकमैहन परिवार कंपनी के वित्तीय लाभ पर करीब 70% का अधिकार रखता है.

शेन मैकमैहन वैश्विक मीडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और स्टेफनी मैकमैहन प्रतिभा व रचनात्मक लेखन की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.

स्टेफनी मैकमैहन के पति ट्रिपल एच है, जो कंपनी के लिए कई स्पेशल मैचों में फाइट भी करते हुए नजर आते हैं और साथ ही वह कंपनी के ग्लोबल टैलेंट स्ट्रैटेजी एंड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष, साथ ही NXT के संस्थापक और वरिष्ठ निर्माता हैं.

WWE का ऑफिस कहाँ हैं? | Where is the office of WWE in hindi

WWE news in hindi : कंपनी का वैश्विक मुख्यालय ईस्ट मेन स्ट्रीट स्टैमफ़ोर्ड, कनेक्टिकट (Stamford, Connecticut) में है. इसके दफ्तर लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क सिटी में हैं.

इसके अंतरराष्ट्रीय कार्यालय लंदन और टोरंटो (Toronto) दोनों स्थानों पर हैं. पहले कंपनी को टाईटन स्पोर्ट्स के नाम से जाना जाता था.

फिर यह बदल कर वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF) रखा गया और अब इसे वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट (WWE) नाम से जाना जाता है.

Raw रोस्टर के रेसलर्स | Raw Roster Wrestlers in hindi 

मेल सुपरस्टार्स : एजे स्टाइल्स, ऐज. अकीरा टोजोवा, एलिस्टर ब्लैक, एंड्राडे, एंजल गार्जा, एंजेलो, अपोलो क्रूज, ऑस्टिन थ्योरी, बिग शो, बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर, सेड्रिंक एलेक्जेंडर, मैकइंटायर, एरिक, हम्बर्टो कारिलो, आइवर, जिंदर महल, केविन ओवेंस, मोंटेज फोर्ड, बडी मर्फी, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, रेजार, रिकोशे, रिडिक मॉस, आर ट्रुथ, समोआ जो, सैथ रॉलिंस, शैल्टन बैंजामिन, टाइटस ओ नील

फिमेल सुपरस्टार : असुका, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, बिली के, कायरी सेन, लाना, लिव मॉर्गन, नटालिया, नाया जैक्स, पेटन रॉयस, रूबी रॉयट, शायना बैजलर, जैलिना वेगज

स्मैकडाउन रोस्टर के रेसलर्स | Smackdown roster wrestlers in hindi 

मेल सुपरस्टार्स : बिग ई, बो डैलस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिजेरो, कर्टिस एक्सल, डेनियल ब्रायन, डॉल्फ जिगलर, गुलक, इलायस, द फीन्ड ब्रे वायट, ग्रान मेटलिक, जैक्सन, जैफ हार्डी, जे उसो, जिम्मी उसो, जॉन मॉरिसन, कलिस्टो, केन, किंग कॉर्बिन, कोफी किंग्सटन, लार्स सुलिवन, द मिज, मोजो राउली, मुस्तफा अली, ओटिस, रॉब ग्रोंकोवस्कि, रॉबर्ट रूड, रोमन रेंस, सैमी जेन, शेमस, नाकामुरा, शॉर्टी जी, स्टीव कटर, टकर, वैश्ले ब्लेक, जेवियर वुड्स

फिमेल सुपरस्टार : एलेक्सा ब्लिस, बेली, कार्मेला, डैना ब्रूक, एंबर मून, लेसी इवांस, मैंडी रोज, मिक्की जेम्स, नेओमी, निक्की क्रॉस, साशा बैंक्स, सोन्या डेविल, टमिना

NXT रोस्टर के रेसलर्स | NXT Roster Wrestlers in hindi 

मेल सुपरस्टार्स : एडम कोल, आर्टुरो रुआस, बोआ, बॉबी फिश, ब्रेंडन विंक, ब्रोंसन रिड, कैमरन ग्रिम्स, डेमियन प्रीस्ट, डैनी बर्च, डेक्स्टर लूमिस, डमिनिक डाइजाकोविच, एल हिजो डेल फैंटासमा, फेंडेंगो, फिन बैलर, ईशा स्कॉट, जेक ऐटलस, जेम्स ड्रेक, जोएक्विन वाइल्ड, जॉनी गार्गानो, कैरियन क्रॉस, कीथ ली, किलियन डैन, कोना रीव्स, कुशिडा, काइल ओ’राइली, मंसूर, मैट रिडल, ओनी लोर्कन, पीट डन, राउल मेंडोज़ा, रिंकू, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, सौरव, शेन थोर्न, टिमोथी थैचर, टॉमैसो सिएम्पा, टायलर ब्रीज़, वैल्वेटीन ड्रीम, जैक गिब्सन

फिमेल सुपरस्टार : कैंडिस लेरे, शार्लेट फ्लेयर, आलिया,चेल्सिया ग्रीन, डकोटा काई, आईओ शिराई, जैसमिन ड्यूक, केसी कैटनजारो, केडन कार्टर, मरीना शफीर, मर्सिडीज मार्टिंज़, मिया यिम, रेचल गोंजेलेज़, रिया रिप्ली,सैंटना गैरेट, स्कार्लेट बोर्डो, शॉटज़ी ब्लैकहार्ट, टेगन नॉक्स, वैनेसा बोर्न, ज़ाया ली

WWE के प्रमुख पदाधिकारी | WWE Chief Officer in hindi 

विन्सेंट के. मैकमोहन (Vincent K. McMahon) कंपनी के चेयरमैन और सीईओ
माइकल सिलेक (मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर)
शेन मैकमोहन (Shane McMahon) (कार्यकारी उपाध्यक्ष, वैश्विक मीडिया)
केविन डन (कार्यकारी उपाध्यक्ष, टेलीविजन उत्पादन)
फ्रेंक जी. सेरपे (मुख्य वित्तीय अधिकारी)
डोना गोल्डस्मिथ (कार्यकारी उपाध्यक्ष, उपभोक्ता उत्पाद)
जीओफ़ रोचेस्टर (कार्यकारी उपाध्यक्ष, विपणन)
स्टेफनी मैकमोहन-लेवेस्क (Stephanie McMahon-Levesque)  (चीफ ब्रांड ऑफिसर)
एडवर्ड एलकौफ्मेन (कार्यकारी उपाध्यक्ष)
जॉन लोरिनेटिस (John Laurinaitis)(वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रतिभा संबंध)
माइकल लेक (अध्यक्ष, WWE फिल्म्स)
जॉन पी.सबूर-वरिष्ठ उपाध्यक्ष-स्पेशल इवेंट्स
ट्रिपल एच (एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट)

WWE के रोचक तथ्य | Interesting facts about WWE in hindi 

1. विंस मैकमैहन WWE के चेयरमैन है और उनके पास कंपनी की करीब 52% हिस्सेदारी है.

2. WWE का अंतरराष्ट्रीय कार्यलय लंदन और टोरंटो दोनों स्थान पर है.

3. WWE रिंग के नीचे माइक लगाया जाता है, ताकी रेसलर्स की आवाज सुनाई दे.

4. रिंग के नीचे हथियार रखे होते है, उनमे से अधिकतर हथियार असली रहते हैं. जैसे स्टील चेयर, हथौड़ा आदि

5. आरोप लगते रहे है कि बॉडी और स्टैमिना बनाने के लिए कई रैसलर ड्रग्स लेते है, लेकिन इसे रोकने के लिए WWE ने वेलनेस पॉलिसी बनाई है.

6. WWE की फाइट में ज्यादातर मामलों में असली खून होता है.

7. डब्‍लू डब्‍लू एफ (WWF) का टीवी प्रसारण वर्ष 1970 में प्रारम्‍भ हुआ था.

8. मैच को ज्यादा गंभीर दिखाने के लिए कभी-कभी स्ट्रेचर भी बुलाई जाती और बैक स्टेज से रिंग में मौजूद 2 रेसलर्स को छुड़ाने के लिए कई रेसलर्स को बुलाया जाता है. देखने में सब सच लगता है, लेकिन यह भी स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है.

9. रेसलर चोटिल है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप रैफरी को देख सकते है. अगर चोट असली होगी तो रैफरी बैकस्टेज देखेगा और X का निशान अपने हाथों से बनाएगा.

10. भले ही WWE पर कई बार नकली होने के आरोप लगे हैं, लेकिन इन आरोपों पर कंपनी असली होने का दावा भी नहीं करती है. यही एक बड़ा कारण है कि कंपनी ने 2002 में अपना नाम बदलकर WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) रखा है.

11. जो फैंस रैगुलर WWE को फॉलो करते हैं, उन्हें पता है कि यह सब स्क्रिप्टेड है. हालांकि जो इसे रैगुलर नहीं देखते उसमे से कईयों लगता है कि यह सब सच है.

12. हालांकि जैसे हमने आपकों पहले भी बताया कि WWE को पूरी तरह से नकली समझना भी बेवकूफी है. रेसलर्स रियल में लड़ते हैं, सिर्फ उनकी फाइट स्क्रिप्टेड होती है. पहले ही इनकी जीत और हार तय होती है.

13. WWE अपने 2 ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन में ज्यादा फोकस करती है और इन दोनों ब्रांड के रेसलर्स का हर साल ड्राफ्ट होता है, जिसमे रेसलर्स की अदला-बदली होती रहती है.

14. WWE में लगभग हर महीने एक स्पेशल इवेंट होता है, जिसमे कंपनी बड़े मैचों को आयोजित करती है. इन मैचों को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

15. WWE में रेसलर्स चोटिल होकर बाहर होते रहते हैं. हालांकि कंपनी उन्हें सही होने के बाद फिर से अपने कॉन्ट्रैक्ट में रख लेती है.

यह भी पढ़े : https://hi.wikipedia.org/wiki/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *