इन तीन विदेशी क्रिकेटरों ने रचाई है भारतीय महिला के साथ शादी

वैसे तो कई विदेशी क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिनका भारतीय महिला के साथ अफेयर चला है, लेकिन इनमें से कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिन्होनें इस रिश्ते को शादी तक भी पहुंचाया है और आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे में तीन हैरान करने वाले विदेशी क्रिकेटर के नाम बताएंगे जिनका नाम सुनकर आप यकिनन हैरान रह जाएंगे, तो आईए जानते हैं..

शॉन टेट 

विदेशी क्रिकेटर

इस सूची में विदेशी क्रिकेट के तौर पर सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट का है। जिन्होनें भारतीय मॉडल माशूम सिंघा से शादी की वर्ष 2014 में शादी की थी। 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। मॉडल माशूम सिंघा मुंबई की रहने वाली हैं। खबरों की मानें तो शॉन टेट जब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते थे तभी उनकी मुलाकात माशूम सिंघा से हुई थी।

मुथैया मुरलीधरन 

इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की मधिमलार रामामूर्ति नामक महिला से शादी की थी और वह दूसरे ऐसे विदेशी क्रिकेटर हैं जिन्होनें भारतीय महिला से शादी की थी। वहीं अगर हम मुरलीधरन के करियर की बात करें तो वहीं टेसट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं और मुरलीधरन ने यह उपलब्धि 2008 में हासिल की थी। जिसके बाद से 12 साल बाद आज भी उनका यह रिकॉर्ड अटूट है।

शोएब मलिक 

पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ 2010 में शादी की थी। एक विदेशी क्रिकेटर होने के तौर पर शोएब इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं। वहीं अगर हम शोएब के करियर पर नजर डाले तों 1999 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले शोएब अभी तक क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सानिया मिर्जा का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था। सानिया ने भारत के लिए बैडमिंटन में कई बड़े खिताब अपने नाम किए हैं। जिसमें ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली उपलब्धि शामिल है।

- Advertisment -

Most Popular