Man of the Match: क्रिकेट के खेल में हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाए और उसे ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया जाए. हालांकि इस अवार्ड को जीतना खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का खिताब पाने के लिए क्रिकेटर को उस दिन बाकि अन्य 21 खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करना होता है.
साधारण खिलाड़ी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ (Man of the Match) के अवार्ड को जीतना आसान नहीं होता है, क्योंकि कुछ बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर ही इस खास अवार्ड को जीत पाते हैं. आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन टॉप-5 क्रिकेटरों का नाम बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का यह खास अवार्ड जीता है.
5. कुमार संगकारा- 16 (Man of the Match)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर कुमार संगकारा आते हैं. श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने साल 2000 से लेकर 2015 तक टेस्ट क्रिकेट खेला और अपने खेले 134 टेस्ट मैचों में 16 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड जीता था.
अगर बात कुमार संगकारा के आंकड़ों की करें, तो उन्होंने अपने खेले 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 12400 रन बनाए हुए हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 38 शतक और 52 अर्धशतक बनाए हुए हैं. यह दिग्गज अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम के लिए अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से भी योगदान देता था.
4. शेन वॉर्न- 17 (Man of the Match)
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1992 से लेकर 2007 तक टेस्ट क्रिकेट खेला था, जिसमे उन्होंने 145 टेस्ट मैच खेले और कुल 17 बार इस लेग स्पिनर को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया था. यह दिग्गज अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता था. दुनियाभर के कई दिग्गज बल्लेबाजों को इन्होने अपनी फिरकी गेंदों से नचाया था.
अपने टेस्ट करियर में इन्होने कुल 145 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 708 विकेट हासिल किये हुए हैं. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 37 फाइव विकेट हॉल है, साथ ही इन्होने एक मैच में 10 बार 10 से अधिक विकेट हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त की हुई है. हालांकि साल 2022 में शेन वॉर्न के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई, क्योंकि इस दिग्गज का साल 2022 में निधन हो गया था.
3. वसीम अकरम- 17 (Man of the Match)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-3 स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम आते हैं. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 1985 से लेकर साल 2002 तक पाकिस्तान टीम के लिए कुल 104 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 17 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का खिताब जीता था.
अगर वसीम अकरम के टेस्ट करियर आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अपने खेले 104 टेस्ट मैचों में 23.62 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 414 विकेट हासिल किये हुए हैं. साथ ही वसीम अकरम निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते थे. उन्होंने अपनी खेली 147 पारियों में 22.64 की औसत के साथ कुल 2898 रन बनाए हुए हैं.
2. मुथैया मुरलीधरन- 19 (Man of the Match)
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने खेले 133 टेस्ट मैचों में कुल 19 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड जीता था. इस ऑफ़ ब्रेक स्पिनर ने अपनी घुमती हुई गेंदों से दुनियाभर के कई बल्लेबाजों को चकमा दिया.
मुथैया मुरलीधरन ने अपने खेले 133 टेस्ट मैचों में 22.72 की गेंदबाजी औसत से कुल 800 विकेट हासिल किये हुए हैं. इनके नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा 67 फाइव विकेट हॉल भी है. वहीं इन्होने मैच में कुल 22 बार 10 विकेट हासिल किये हुए हैं. फिलहाल यह दिग्गज बतौर स्पिन कोच आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा हुआ है.
1. जैक कैलिस- 23 (Man of the Match)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लंबे फॉर्मेट में कुल 23 बार ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड हासिल किया है. दरअसल, यह दिग्गज अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम के लिए गेंदबाजी से भी योगदान देता था.
दोनों विभाग में अच्छे प्रदर्शन के चलते इन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता है. जैक कैलिस ने अपने खेले 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 13289 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में भी इन्होने 32.65 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 292 विकेट हासिल किये हुए हैं.